दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के डिफ़ॉल्टर ऋणियों पर कानूनी कार्रवाई शुरू

नालंदा जिला अंतर्गत ग्रामीण बैंक के चूककर्ता ग्राहकों को पुनः मौका दिया जा रहा है। वर्तमान में ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष आशुतोष कुमार झा के आह्वाहन पर बैंक स्तर पर “War against NPA अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे लोगो को प्रोत्साहित किया जा रहा है कि वह कर्ज मुक्त हो।

इस क्रम में नालंदा जिला ग्रामीण बैंक के PDR अधिकारी रविकांत कुमार द्वारा बताया गया कि बैंक में चूककर्ता, डिफॉल्टर को कई मौका दिया गया है कि वह कर्ज मुक्त हों। बावजूद इसके कुछ ऋणी जानबूझकर इसे नजरंदाज कर रहा है। जो ऋणियों के लिए परेशानी की बात है।

उन्होने बताया की नीलाम पत्र अब ढील देने के मूड में नहीं है और जितने भी वारंट नीलाम पत्र द्वारा जारी किया गया है उसे तामिला हेतु संबन्धित पुलिस थानों जैसे नालंदा, नानन्द, हरनौत, दीपनगर, बिहार थाना, सोहसराय, चेरो, एकंगरसराय, तेलहारा, कल्याणबीघा, मानपुर, बिन्द, रहुई, को निदेशित किया गया है, जिसमे गिरफ्तारी जल्द होगी।

पूर्व में बिहार थाना द्वारा एक ऋणी को गिरफ्तार किया जा चुका है। बैंक स्तर से लगातार कैंप रखा जा रह है ताकि लोग आसानी से अपना कर्ज चुका सका। ऋणी लोग अपनी नजदीकी शाखा में संपर्क कर इसका लाभ उठा सकते हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *