पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
मंगलवार को दर्जनो की संख्या में दर्जनो भूमिहिन परिवार पूर्णिया पूर्व अंचल पहुंचकर अंचलाधिकारी से फिलहाल बर्मासेल की जमीन खाली कराने पर रोक की मांग करते हुए मांग पत्र सौपा। ऑयल इण्डिया के शिकायत पर जिला प्रशासन के आदेशानुसार पूर्णिया पूर्व अंचलाधिकारी जयंत कुमार गौतम के द्वारा माधोपारा वार्ड संख्या 26 में बर्मासेल (ऑयल इण्डिया) के जमीन पर बसे सैकड़ो परिवार को बर्मासेल की अतिक्रमित जमीन खाली करने का नोटिस जारी किया गया था। नोटिस मिलने के बाद सभी भूमिहिन परिवार अंचल पहुंचकर मांग पत्र सौपा
बर्मासेल के जमीन पर बसे दिलीप कुमार उर्फ मुन्ना, रेणु पासवान, करुणा देवी, मंजू देवी, सुगिया देवी, बीबी मर्जिना, बाबूलाल ऋषि, बिनोद पासवान सहित दर्जनो की संख्या में भूमिहिन परिवार पूर्णिया पूर्व अंचल पहुंचकर अंचलाधिकारी को नोटिस का जबाव देते हुए आवेदन में कहा है कि उक्त भूमि पर वर्षो से रहने का प्रमान के तौर पर हमलोगों के पास राशन कार्ड आधार कार्ड बिजली बिल गैस कार्ड इत्यादि उपलब्ध है। यह कि पिछले 10 दिन पहले श्रीमान के कार्यलय के द्वारा भूमि खाली कराने हेतु सभी को नोटिस दि गई है। जिससे हम सभी भूमीहिन परिवार दहशत में आकर चिंतित और हतोत्साहित हैं। भूमिहिन परिवार सामूहिक रूप से प्रार्थना करते हुए कहना है
कि विस्थापित करने से पहले वैकल्पिक व्यवस्था कहीं भी करा दी जाय ताकि हमलोग बेघर होने से बच सके, एवं वैकल्पिक व्यवस्था होने तक यथावत रहने दिया जाए। वही अंचलाधिकारी जयंत कुमार गौतम ने बताया कि ऑयल इण्डिया का पाइप लाइन जमीन के अंदर से गुजरा है और पाइप लाइन के उपर लोगो के अतिक्रमण कर लिया है, जिसको लेकर ऑयल इण्डिया ने विभाग से जमीन खाली करने की मांग की थी। विभागीय आदेशानुसार बर्मासेल के जमीन पर रहे लोगो को कागजात के साथ साक्ष्य रखने को कहा गया था। लेकिन किसी के द्वारा जमीन से संबंधित साक्ष्य उपलब्ध नही कराया है। इसलिए विभागीय आदेनुसार जमीन खाली करने का नोटिस जारी किया गया था। आगे जो भी वरीय अधिकारियो का निर्देश हो उस पर कार्रवाई की जाएगी।