LIC Scheme : बेटी के शादी की उम्र पर मिलेगी 26 लाख रूपये – बस करना होगा इतना निवेश..

डेस्क : भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India- LIC) सभी लोगों के लिए ऐसी कई पॉलिसीज लेकर आता है, जो न कि सिर्फ बेहतर रिटर्न देती हैं, बल्कि सुरक्षित निवेश का भी विकल्‍प देती हैं. अगर आप एक बेटी के पिता हैं, तो आपके लिए LIC की कन्‍यादान पॉलिसी एकदम लिए बेस्‍ट है. इस पॉलिसी के अंतर्गत कोई भी पिता अपनी बेटी की बेहतर शिक्षा और शादी के लिए आसानी से निवेश कर सकता है.

LIC की चीफ एडवाइजर दीप्ति भार्गव के अनुसार ये पॉलिसी LIC की जीवन लक्ष्य पॉलिसी (Jeevan Lakshya Scheme) का कस्टमाइज्ड वर्जन है, जिसको कन्‍यादान पॉलिसी के नाम से भी जाना जाता है. इस पॉलिसी के अंतर्गत यदि बेटी का पिता को मासिक रूप से 3600 रुपए का प्रीमियम अगर 22 सालों तक देता है, तो 25 साल के बाद इसके बदले में 26 लाख रुपए की रकम दी जाती है.

हालांकि यह जरूरी नहीं कि आपको इस पॉलिसी के लिए 3600 रुपए मासिक का ही प्रीमियम लेना होगा, अगर आप हर महीने इतनी रकम नहीं बचा पा रहे, तो आप इससे कम प्रीमियम का भी प्‍लान ले सकते हैं. वहीं अगर आप चाहें तो ज्‍यादा का प्रीमियम भी ले सकते हैं. आपके प्रीमियम के हिसाब से पॉलिसी के मैच्‍योर होने के बाद इसका लाभ आपको दिया जाएगा.

See also  बेलौरी नदी किनारे लापता युवक का शव बरामद

Leave a Comment