Nalanda News: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के बुलडोजर मॉडल (Yogi Model) को नालंदा पुलिस (Nalanda Police) भी अपना रही है । शनिवार को नालंदा पुलिस ने हत्यारोपी के घर पर बुलडोजर चला कर समाज में एक नया संदेश दिया। मामला मानपुर थाना क्षेत्र (Manpur Police Station in Nalanda) के अलौदीयासराय गांव का है। फरार हत्यारोपी अतुल सिंह, संजय सिंह, सुशांत सिंह और सोनी सिंह के घर की कुर्की के दौरान यह करवाई की ।
सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि 19 जनवरी की रात्रि में गांव के हीं श्रवण सिंह के 19 वर्षीय पुत्र विकास कुमार उर्फ मुस्कान को गोलीमार हत्या कर दी गई थी। इस मामले में 21 जनवरी को गांव के ही कुल 4 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इस मामले में सभी हत्यारोपी फरार चल रहा है। कोर्ट के आदेश पर सभी के घर की कुर्की की गई है।
ये भी पढ़ें: Rajgir Nature Safari का अब घर बैठे टिकट करें बुक, जानें टिकट के दाम से लेकर बुकिंग तक सब कुछ
वर्चस्व और रंगदारी को लेकर 19-20 की रात में बदमाशों के द्वारा फायरिंग की गई थी। इस घटना में विकास कुमार उर्फ मुस्कान कुमार के अलावे गाँव के अन्य 2 लोगों को भी गोली लगी थी। ईलाज के दौरान विकास की मौत हो गई थी।
पुलिस को अपने साथ बुलडोजर लाता देख ग्रामीण हतप्रभ रह गए। जिसके बाद पुलिस ने एक-एक कर चारों मकान के दरवाजे और खिड़कियों को तोड़ दिया और अंदर रखे सामान को कुर्क कर अपने साथ थाने ले कर चली गई।
कुर्की के दौरान बिहारशरीफ सीओ धर्मेंद्र पंडित, मानपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मौजूद थे।
Nalanda News से जुड़े, ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
नालंदा रिपोर्टर टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।