न्यूज नालंदा – राइस मिल व लग्जरी कार से मिली शराब खेप, जानें पुलिस की कार्रवाई…

औंगारी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इलाके के एक राइस मिल में कार्रवाई कर 43 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। समीप में लगी ब्रेजा वाहन से 20 बोतल शराब बरामद हुई। पुलिस राइस मिल सील कर दी। छापेमारी औंगारी थानाध्यक्ष अनिता कुमारी के नेतृत्व में हुई।
हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि पटना के मद्य निषेध विभाग से पुलिस को सूचना मिली कि एकंगरडीह मार्ग स्थित राइस मिल में शराब खेप है। जिसके बाद टीम गठित कर छापेमारी की गई। राइस मिल से 43 कार्टन व ब्रेजा से 20 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। मिल को सील कर दिया गया।
गिरफ्तार धंधेबाजों में पारिख गांव निवासी स्व. कृष्णा प्रसाद का पुत्र सुधीर कुमार, तेल्हाड़ा के कुकुरबर निवासी रामलखन पासवान का पुत्र बिंदेश्वर पासवान शामिल है। गिरफ्तार से पूछताछ के आधार पर पुलिस उसके सहयोगियों की तलाश कर रही है।

न्यूज नालंदा – राइस मिल व लग्जरी कार से मिली शराब खेप, जानें पुलिस की कार्रवाई…

See also  "सी" प्रमाण पत्र एवं अवार्ड प्राप्त कैडेटों को किया गया सम्मानित |

Leave a Comment