सामयिक परिवेश एवं कविता कोश के तत्वावधान में साहित्य व समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए हर वर्ष “माँ मालती देवी स्मृति न्यास’ द्वारा दिया जाने वाला प्रतिष्ठित सम्मान “माँ मालती देवी सम्मान समारोह 2022” के नामों की घोषणा आज चयन समिति की बैठक के बाद की गई। बैठक में वर्ष 2022 के लिए साहित्य में अनुकरणीय योगदान हेतु युवा कवि व साहित्यकार उद्योग विभाग के अधिकारी दिलीप कुमार, झारखंड के वरिष्ठ साहित्यकार व ग़ज़लकार दिलशाद नज़्मी व समाजसेवा हेतु नालंदा की शिक्षिका व समाजसेविका सुनीता सिन्हा के नाम पर सर्वसम्मति बनी। जिन्हें पटना के भूमि सर्वेक्षण सभागार में हिंदी दिवस के दिन स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम व सम्मान पत्र के साथ ‘माँ मालती देवी स्मृति सम्मान’ से अलंकृत किया जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता माँ मालती देवी न्यास के अध्यक्ष वरिष्ठ कवि व साहित्यकार उमेश प्रसाद उमेश ने किया। कार्यक्रम के संयोजक युवा कवि संजीव कुमार मुकेश ने बताया कि 2015 से यह सम्मान प्रत्येक वर्ष हिंदी दिवस के दिन साहित्य व समाज सेवा में अनुपम व अनुकरणीय योगदान करने वाले तीन साहित्यकार-समाजसेवी विभूतियों को प्रदान किया जाता है। इस वर्ष नाम की घोषणा करने हुए आभार खुशी हो रही है। बैठक में मीनाक्षी मुकेश, राकेश भारती, श्वेता मिनी, विनय कुमार उपथित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सामयिक परिवेश के सचिव व खादी मॉल के पूर्ण सी.ई.ओ अशोक कुमार सिन्हा जी करेंगे जबकि बतौर विशिष्ट आतिथि प्रसिद्ध साहित्यकार व लेखिका ममता मेहरोत्रा और प्रसिद्ध शायर व सहायक आयुक्त राज्य कर समीर परिमल उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर कवि सम्मेलन ‘काव्यार्पण’ का भी आयोजन किया गया है। जिसमें देश भर के कवि व साहित्यकार शामिल होंगे। डॉ० काशिम खुर्शीद, श्री भगवती प्रसाद द्विवेदी, चंदन द्विवेदी, कुमार रजत, अमलेंदु अस्थाना, श्वेता मिनी, राकेश सिंह ‘सोनू’, डॉ० सुधा पांडेय, पूनम सिन्हा श्रेयसी, रेखा भारती, रूबी भूषण, प्रतिभा रानी, पंकज प्रियम, राज कांता, अंकेश कुमार, नंदन मिश्रा, आमोद विद्यार्थी, स्मृति कुमकुम, राज प्रिया, नसीम अख़्तर, विजय गुंजन सहित कई युवा कवि भी भाग लेंगे।