न्यूज नालंदा – हादसों की भरमार, 9 लोगों की गई जान….

 

न्यूज नालंदा – हादसों की भरमार, 9 लोगों की गई जान….

मौत नं. 01

नूरसराय थाना अंतर्गत हाई स्कूल के समीप अज्ञात वाहन से कुचलकर मजदूर की मौत हो गई। मृतक चंडी थाना क्षेत्र के ठाकुर स्थान निवासी मुन्नक पासवान के 45 वर्षीय पुत्र राज राम प्रसाद है। परिजनों ने बताया कि बुधवार की सुबह युवक मजदूरी के लिए घर से निकला था। उसी दौरान अज्ञात वाहन से कुचलकर जख्मी हो गया। जख्मी की मौत इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान गुरुवार को रास्ते में मौत हो गई। नूरसराय थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

मौत नं. 02

दीपनगर थाना इलाके में बुधवार को बालू लोड ट्रैक्टर से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक परवलपुर थाना क्षेत्र के अस्तु बिगहा निवासी देवेंद्र प्रसाद का 29 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार है। घटना के बाद आक्रोशितों ने मुआवजा की व कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क जामकर हंगामा किया। युवक वीडियोग्राफी करता था। बिहारशरीफ से लौटने के दौरान हादसा हुआ।

मौत नं. 03

दीपनगर थाना क्षेत्र के बेरौटी गांव में बुधवार को मां-बेटी पंचाने नदी में डूब गईं। ग्रामीणों ने किसी तरह महिला को बचा लिया। जबकि, बच्ची की मौत हो गई। मृतका लगन मांझी की 10 साल की पुत्री जावो कुमारी है। दोनों नदी किनारे कपड़ा धा रही थी। उसी दौरान पैर फिसलने से बच्ची नदी में गिरकर डूबने लगी। बेटी को बचाने में मां भी डूबने लगी। किसी तरह महिला को निकाल लिया गया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *