महानंदा नदी तट-कटाव से शानिटोला धार क्षेत्र में भीषण कटाव हुई उत्पन्न

 

अमौर।शम्भु कुमार राय

पूर्णिया। जिले के अमौर प्रखंड अंतर्गत खाड़ी महीनगाव पंचायत  के वार्ड नं 12 और 13 सनिटोला तेलंगा बस्तियों में भीषण कटाव जारी है। वहीं जामा मस्जिद समेत कई परिवारों के घर नदी कटाव जद मे है। आपको बता दें काशीवाडी के समीप महानंदा तट कटाव के कारण क्षेत्र से होकर बहनें वाली धार में तेज जलधारा प्रवाहित होने के कारण कटाव उत्पन्न हुआ है

विगत दिनों हुए वारिश से नदियों के जलस्तर वृद्धि हुई है।वहीं हफनिया पंचायत समेत खाड़ी महीनगाव पंचायत तेलंगा वार्ड 13 एवं सनिटोला वार्ड 12 के कई परिवारों का घर धार के कटाव जद में है। मो मुजफ्फर, मसोमात साहनाज-पति कमरूल, अब्दुल खालीक, मंजूर आलम, मुजम्मिल, नाजिम, रजीम,फैजान, सफीक, नजीर, मीरशेद, इश्तखार, अबुलकलाम

मौलवी सिद्दीक,बन्नू, हजरूल ,मो यासीन, तहमीद, गुलाम मुश्तफा,मसोमात मसीहा,मसोमात सल्ली तेलंगा 13 मीर अमीन, हैदर,जमशेद,ज़मील, अब्दुल रज्जाक,बदरूजमा, फैयाज,मीर आफाक, मसोमात साहबी के परिवारों समेत जामा-मस्जिद भीषण नदी कटाव चपेट को लेकर जानकारी देते हुए वार्ड अध्यक्ष मो.जफरूल ने प्रशासन से जल्द से जल्द कटाव निरोधक कार्य करने की माँग की है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *