Mahindra चुपके से लॉन्च की XUV300 का स्पोर्टी अवतार, Creta की बादशाहत खत्म!


Mahindra : महिंद्रा ने अपनी सब-कॉम्पैक्ट SUV Mahindra XUV300 को नए स्पोर्टी अवतार में लॉन्च कर दिया है. नये मॉडल में इस गाड़ी को टर्बो-जीडीआई (T-GDi) पेट्रोल इंजन के साथ लाया गया है और इसे Mahindra XUV300 Turbosport नाम दिया गया है.

इसकी कीमत 10.35 लाख रुपये (X-शोरूम) से शुरू होती है. यह 3 कलर ऑप्शन और एक पावरट्रेन के साथ 3 वेरिएंट में उपलब्ध होगी. इस गाड़ी को पहली बार 2020 ऑटो एक्सपो में XUV300 Sportz कॉन्सेप्ट कार के रूप में दिखाया जा चुका हैं. हालांकि कोविड-19 और दूसरे कई वजहों के चलते लॉन्च टल गया था.

Mahindra XUV300 Turbosport की Price

Mahindra XUV300 Turbosport की Price

इंजन और इसकी पावर :

इंजन और इसकी पावर : इस में 1.2-लीटर mStallion T-GDi पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 128Bhp की पावर और 250न्यूटन मीटर का टॉर्क आउटपुट देता है. इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी मिलता है. गाड़ी पहले से एक टर्बो पेट्रोल इंजन में आती थी, जो 109bhp / 200Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. उस वेरिएंट में 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक के ऑप्शन भी मिलते हैं.

ऐसा है इसका लुक :

ऐसा है इसका लुक : एक्सटीरियर की अगर बात करें तो XUV300 T-GDi में 3 नए ड्यूल-टोन पेंट स्कीम हैं जिनमें ब्लेज़िंग ब्रॉन्ज़, पर्ल व्हाइट और नेपोली ब्लैक हैं. एक्सटीरियर अपडेट के रूप में कंपनी ने TGDi लोगो और रेड कलर एलिमेंट्स भी जोड़े हैं. इसके अलावा, गाड़ी में कंपनी का नया ट्वीन पीक लोगो भी देखने को मिलेगा.

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *