Mahindra Thar वाला मजा देगी ये Electric SUV, बगैर पेट्रोल चढ़ जाएगी पहाड़ पर..

Renault 4 EV : ऑफ रोडिंग का नाम लेते ही फ़ॉर व्हीलर सेगमेंट में से आपके मन में फौरन Mahindra Thar का ख्याल आता होगा। अपनी दमदारी के कारण Thar की बादशाहत अभी भी कायम है। यही वजह है कि इस गाड़ी का वेटिंग पीरियड भी इतना है कि इसे खरीदने के बाद भी ग्राहकों को इसकी डिलीवरी के लिए महीनों इंतजार भी करना पड़ता है।

इसकी कीमत 14 लाख रुपये (X-शोरूम) से शुरू होती है और ऊपर से बहुत ज्यादा तेल भी चूसती है। लेकिन, अगर आप Mahindra Thar का मजा लेना ही चाहते हैं, तो रेनो (Renault) बहुत जल्द आपका ये सपना पूरा कर देगी। जी हां, क्योंकि रेनो बहुत जल्द ऑफ रोडिंग के लिए एक छोटी SUV Renault 4 EV लॉन्च करने वाली है। इसमें आपका पेट्रोल-डीजल भरवाने का खर्च भी बचेगा, क्योंकि ये SUV पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होगी

Renault 4 EV की डिटेल्स :

Renault 4 EV की डिटेल्स : आपको बता दें कि इस SUV का कॉन्सेप्ट मॉडल 2022 पेरिस मोटर शो में पेश किया गया है। इस SUV का प्रोडक्शन रेनो की इलेक्ट्रिक कार Renault 5 EV के प्रोडक्शन के साथ ही शुरू होगा। कंपनी इसे वर्ष 2025 में लाने की तैयारी कर रही है। ये दोनों कारें CMF-B EV प्लेटफॉर्म पर ही बेस्ड होंगी। रेनॉल्ट-5 की अगर बात करें तो एक यह एक छोटी टू-डोर हैचबैक कॉन्सेप्ट कार होगी। वहीं, अगर हम रेनॉल्ट 4 EV की बात करते हैं, तो इसमें आपको 4 डोर मिलेंगे। यह रेनो 5 EV की तुलना में काफी बड़ी लगती है। इसे खास ऑफ रोडिंग के लिए ही तैयार किया जाएगा।

See also  ‘या’ कारणांमुळे यंदा द्राक्षांसाठी पाहावी लागणार वाट

Leave a Comment