हिलसा प्रखंड मकनपुर (मठीयापर) गांव की और एक दर्दनाक घटना।

नूरसराय थाना क्षेत्र की घटना। *बहुत ही दुखद घटना*हिलसा प्रखंड मकनपुर (मठीयापर) गांव की और एक दर्दनाक घटना। मकनपुर गांव के बढ़न बिन्द मोटरसाइकिल से अपने पत्नी और छोटे बच्चों के साथ ससुराल जा रहें थे। रास्ते में अजनौरा नारी ट्रैक्टर ने चकमा देकर कुचल दिया,जिसमें बढन बिन्द की मौत हो गई। और पत्नी और बच्चे सुरक्षित है।

घटना सूनते परिजनों एवं नुरसराय थाना ने पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ भेजा, जहां उनके परिजनों एवं भारतीय सेना इन्द्रजित सर, आरकेसागर और शिक्षक संजीत सर ने पूरी कर पोस्टमार्टम में सहयोग की। और परिजनों को सत्तावन दी।

Late बढन बिन्द

घटना सूनते ही नालंदा जिला अध्यक्ष डॉ सतेन्द्र कुमार बिन्द एवं जिला मिडिया प्रभारी आरके सागर एवं जिला कमेटी ने गहरी दुःख प्रकट किया। और सरकार से मिलने वाली मुआवजा की मांग की। पोस्टमार्टम होकर शव बिहार शरीफ से मकनपुर गांव निकल चुके हैं।

Advertise

Leave a Comment