हिलसा ( नालंदा ) वोट के चोट से समाज में बदलाव सम्भव है . एक जागरुक मतदाता अगर चाह ले तो अपने क़ीमती मताधिकार का प्रयोग करके क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कर सकता है , वहीं अगर वोटर जागरुक न हुआ तो नगर की सरकार बेहतर नहीं बन पाएगी . उक्त बातें मंगलवार को समाजसेवी सह ज़िला आइकॉन डा.
आशुतोष कुमार मानव ने मोमिंदपुर में आयोजित वोटर संवाद कार्यक्रम के दौरान कही . उन्होंने मतदाता भाई- बहनों से अपील किया कि आगामी दस अक्टूबर को अपने अपने घर से निकलें और बिना भय, लोभ लालच के अच्छे और ईमानदार प्रतिनिधि का चयन करें .
इस मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के तहत लोगों को एक एक वोट के महत्व के बारे में बताया गया तथा ख़ासकर नए मतदाताओं को ईवीएम से वोटिंग की प्रक्रिया के बारे में यथोचित जानकारी दी गई . मौक़े पर शिक्षाविद राजकिशोर प्रसाद, पवन कुमार, राकेश माँझी, सुरेश प्रसाद, बिहारी बिंद समेत कई मतदाता उपस्थित थे .