मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी द्वारा बच्चों को विद्यालय में बांटी गईं जूता।

प्राथमिक विद्यालय लोहड़ी के बच्चों को गूंज के सहयोग से दिया गया जूता। नूरसराय प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय लोहड़ी में गूंज संस्था पटना के सहयोग से मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी द्वारा बांटी गईं उपस्थित बच्चों के बिच जूता। यह कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी के मार्गदर्शन में प्रधानाध्यापिका चंचला सिन्हा के अध्यक्षता में मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार के द्वारा गूंज पटना के अरुण उपधया जी के निर्देश पर लोहड़ी विद्यालय में पढ़ रहे छात्राओं छात्र छात्राओं को जूता दिया गया।

मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम बच्चों को विद्यालय में उपस्थित बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है कभी विद्यालय में स्कूल टू स्कूल किट वितरण कभी सैंडिल वितरण और आज जूता दिया गया । ठीक ठण्ड आने के पहले ही यह अनोखा कार्यक्रम आयोजित किया गया है ताकि आने वाले समय में अभिभावक को बच्चों के लिए जरूरत पुरा करने में मदद मिलेगी।

उपस्थित रहे महावत प्रसाद उर्फ धनंजय सिंह ने बताया कि गूंज संस्था और मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी द्वारा कई गांवों में अलग अलग तरह से सामुहिक वातावरण निर्माण कार्य करने में लगे हुए हैं कभी श्रमदान तो कभी पौधा लगाने के लिए और समाज हित में निरन्तर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। सहयोगी माधव मोहन श्रवण कुमार जितेश कुमार के साथ कई लोग शामिल थे।

See also  गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज राजगीर में 5 सितंबर को आयोजित होगा

Leave a Comment