Mankading Controversy: दीप्ति शर्मा के समर्थन में आए कपिल देव, आलचकों की लगाई क्लास

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ी दीप्ति शर्मा (Dipti Sharma) लॉर्ड्स में तीसरे वनडे के दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाज चार्ली डीन को मांकडिंग कर आउट किया था. जिसके बाद कई पूर्व खिलाड़ी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट की बात कहकर लगातार दीप्ति की आलोचना कर रहे हैं. लॉर्ड्स वनडे भारतीय दिग्गज खिलाड़ी झूलन गोस्वामी के अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मैच था. लेकिन दीप्ति शर्मा के मांकडिंग के बाद गोस्वामी को ज्यादा सुर्खियां नहीं मिली. बहरहाल इस मुद्दे पर क्रिकेट जगत बटा हुआ नजर आ रहा है. लेकिन ज्यादातर खिलाड़ियों का मानना है कि दीप्ति शर्मा ने कुछ गलत नहीं किया.

मांकडिंग पर कपिल देव ने कही यह बात-

मांकडिंग पर कपिल देव ने कही यह बात- अब इस पूरे मामले पर पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने भी प्रतिक्रिया दी है. कपिल देव ने कहा है कि इस तरह के हालात में ज्यादा डिबेट होने की बजाय एक सामान्य नियम होना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर बल्लेबाज गेंद फेंकने से पहले क्रीज छोड़ कर बाहर निकलते हैं तो शॉर्ट-रन करार देना चाहिए. अब भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने भी इस पर अपना पक्ष सामने रखा है. उन्होंने कहा कि बल्लेबाज को मैंने कई बार चेतावनी दी, लेकिन जब बल्लेबाज ने चेतावनी को अनसुना कर दिया तब मैंने ऐसा किया था, क्योंकि बार-बार वह ऐसा कर रही थी.

हमने जो किया, वह नियमों के खिलाफ नहीं-

हमने जो किया, वह नियमों के खिलाफ नहीं- इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने कहा कि हमने जो किया वह नियमों के खिलाफ नहीं था, बल्कि नियमों के मुताबिक सही था. उन्होंने कहा कि बल्लेबाज को बार-बार चेतावनी देने के अलावा अंपायर से भी इस बात की शिकायत की थी. लेकिन सब ने मेरी बातों को ज्यादा तबज्जों नहीं दी. जिसके बाद मजबूरन मैंने ऐसा किया. मैंने जो भी क्रिकेट के नियम के मुताबिक सही था. इसमें कुछ गलत नहीं है. गौरतलब है आखिरी वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 3-0 से हराकर वनडे सीरीज अपने नाम की. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने झूलन गोस्वामी को यादगार विदाई दी.

See also  Onion Market Price : चढ की उतार ? काय आहेत आजचे कांदा बाजारभाव ?

Leave a Comment