भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड महिला टीम को उनकी सरजमी पर 3-0 से हराकर सीरीज अपने नाम की. भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा मिलाजुला रहा. टी20 सीरीज में टीम इंडिया को जहां 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. तो वहीं वनडे सीरीज में उन्होंने मेजबान टीम को 3-0 से मात दी. शनिवार को आखिरी वनडे मुकाबले में भारतीय स्पिनर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने अंग्रेजी बल्लेबाज चार्ली डीन को मांकडींग कर आउट किया था. जिसके बाद से क्रिकेट जगत में मांकडिंग को लेकर बहस छिड़ी हुई है और यह बहस रुकने का नाम नहीं ले रही.
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्पिनर दीप्ति शर्मा और इंग्लैंड के कप्तान हैदर नाइट का भी इस मुद्दे पर बयान आ चुका है. सभी ने अपना पक्ष सामने रखा है. लेकिन इस बीच मांकडिंग से आउट होने वाली बल्लेबाज चाली डीन ने भी तंज भरे लहजे में अपना दर्द बयां किया है. दरअसल इंग्लिश खिलाड़ी चाली डीन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने टीम के साथ कुछ तस्वीरें साझा की हैं. साथ ही इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने एक लाइन लिखी है जिसमें कहा है कि वह अभी से अपनी क्रीज में रहेंगी. बता दे मांकडिंग रन आउट के बाद उनकी आंखें भर आई थी.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए चार्ली डीन ने लिखा, “गर्मियों का शानदार तरीके से अंत हुआ है. इंग्लैंड के रंगों में रंगते हुए लॉर्ड्स के मैदान पर खेलना बड़े ही सम्मान की बात है.” यह सभी बातें उन्होंने एक लाइन में कही. इसके बाद उन्होंने मांकडिंग मामले में तंज कसते एक अलग लाइन में लिखा, “मुझे लगता है कि मैं अभी से अपनी क्रीज में रहूंगी.”
मुकाबले के बाद भारतीय खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने कहा था कि मैंकडिंग आउट करने से पहले उन्होंने इंग्लिश बल्लेबाज चार्ली डीन को चेतावनी दी थी. दीप्ति शर्मा ने कहा,“मैंने रनआउट से पहले ही डीन से बात की थी और बताया था कि अगर वह अपनी क्रीज छोड़ना जारी रखती है तो उन्हें रन आउट किया जाएगा. इसलिए हमने जो कुछ भी किया था नियमों के अनुसार था. हमने अंपायर को भी इस बारे में बताया था लेकिन वह बार-बार ऐसा कर रही थी इसलिए हमारे पास और कोई विकल्प नहीं था.”