अनुमंडल पत्रकार संघ की बैठक में लिए गए कई निर्णय

स्थानीय गिरियक प्रखंड के पावापुरी स्थित एक सभागार में राजगीर अनुमंडल पत्रकार संघ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सबसे पहले मुंगेर में हुई पत्रकार की हत्या की घोर निंदा की गई और उनके परिवार के प्रति सांत्वना व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।

इस बैठक में सरकार द्वारा मृतक के आश्रित परिवार को एक करोड़ राशि देने तथा हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की भी मांग की गई। इसके बाद बैठक में आगे के कार्रवाई को अग्रसित करते हुए गत बैठक की संपुष्टि की गई। बैठक की अध्यक्षता राजगीर अनुमंडल संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार झा ने की।

इस बैठक में जिलाध्यक्ष चंद्रमणि पांडेय ने संघ का निबंधन किए जाने की पूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि संघ को मजबूती प्रदान करने के लिए लगातार प्रयत्न जारी है। संघ से जुड़े सभी पत्रकारों का आईडी कार्ड बनाए जाने के लिए विस्तार से चर्चा की गई। बैठक अनुमंडल स्तर पर प्रत्येक माह किए जाने की भी बात कही गई।

इसके अलावा संघ की मजबूती को लेकर विशेष चर्चाएं भी की गई। संघ के सचिव अनूप कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के बाद बैठक समाप्त की गई। बैठक में मुख्य रूप से मनोज कुमार, अनिल उपाध्याय, बिनोद कुमार, बीरेंद्र प्रसाद, बसंत कुमार, रामनारायण सिंह, डीएसपी सिंह, मो. निसार अंसारी मौजूद रहे।
नोट: इस खबर के साथ फोटो संख्या है। बैठक में भाग लेते पत्रकार।

See also  डब्लू एच ओ ने किया एक दिवसीय एफ पी /भी पी डी कार्यशाला का आयोजन

Leave a Comment