टाउन लेवल फेडरेशन के मार्केट कमेटी की बैठक की गई।

बिहारशरीफ के पुलपर स्थित दुर्गा मंदिर में टाउन लेबल फेडरेशन के मार्केट कमेटी की बैठक की गई बैठक की अध्यक्षता टाउन लेवल फेडरेशन के सचिव मुन्ना कुमार ने की बैठक में वेंडिंग जोन बनाने बिहारशरीफ के सर्वे किए गए सभी फुटपाथियों को पहचान पत्र देने प्रधानमंत्री स्वनिधि ऋण योजना के अंतर्गत ऋण मुहैया करने प्रधानमंत्री स्वनिधि ऋण योजना में नगर निगम के पदाधिकारी द्वारा गैर फुटपाथियों को ऋण देने ऐसे भ्रष्ट पदाधिकारियों को न्यायिक जांच कर निलंबित करने आदि मुद्दों पर चर्चा की गई|

इस मौके पर टाउन लेवल फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष रामदेव चौधरी ठेला फुटपाथ भेडर यूनियन के जिला अध्यक्ष किशोर साव ने कहा कि नगर निगम के पदाधिकारी द्वारा गलत ढंग से गैर फुटपाथि को सर्वे कर प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत ऋण मुहैया किया गया है ऐसे भ्रष्ट पदाधिकारी को न्यायिक जांच कर नगर आयुक्त निलंबित करने का काम करें जिस पदाधिकारी को बिहारशरीफ के भिन्न-भिन्न चौक चौराहों पर मार्केट कमेटी का गठन करने का जिम्बारी दिया गया था|

 

उसे खुद लायन गार्ड की कोई जानकारी नहीं थे ऐसे पदाधिकारी से मार्केट कमेटी का गठन किया गया है सो गलत है निगम जानकार पदाधिकारी से फिर से मार्केट कमिटी बनाने का काम कराए इस बैठक में उपस्थित सभी फुटपाथियों ने एक स्वर में कहा कि ऐसे भ्रष्ट पदाधिकारी को एकदम निलंबित करने का काम नगर आयुक्त करें नहीं तो ऐसे भ्रष्ट पदाधिकारियों को सबक सिखाने के लिए टाउन लेवल फेडरेशन के अलावे विभिन्न संगठनों द्वारा आंदोलन चलाकर सबक सिखाने का काम करेगा इस संबंध में नालंदा के जिला अधिकारी को एक लिखित आवेदन 12 तारीख को दिया जाएगा इस बैठक में संजय मालाकार पंकु कुमार पासवान गोपाल कुमार मोहम्मद नौशाद जितेंद्र कुमार कारू मालाकार मुन्नी देवी राहुल केवट मोहम्मद बाबूलाल मोहम्मद बबलू मोहम्मद सलाउद्दीन चिंटू कुमार पिंटू कुमार आदि लोग उपस्थित थे

See also  जिलाध्यक्ष महानगर जदयू गया राजू बरनवाल जी ने जी. बी. रोड स्थित जदयू कार्यालय के प्रांगण में झंडोत्तोलन किए

 

Leave a Comment