Maruti का जलवा बरकरार – 30 दिनों में बेच डाली 1,59,044 गाड़ियां, Tata की बोलती हुई बंद..

डेस्क : देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti Suzuki इंडिया (Maruti Suzuki India) की कुल थोक बिक्री नवंबर, 2022 में 14 फीसदी से बढ़कर अब 1,59,044 यूनिट रही. कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि उसने नंवबर, 2021 में डीलरों को कुल 1,39,184 गाड़ियों की सप्लाई की थी.

कम्पनी ने अपने बयान में कहा गया है कि इस दौरान MSI की घरेलू बिक्री 18 फीसदी से बढ़कर 1,39,306 यूनिट तक हो गई. उसने नवंबर, 2021 में कुल 1,17,791 यूनिट की बिक्री की थी. भाषा की खबरों के अनुसार, समीक्षाधीन महीने में कंपनी की छोटी कारों- Aulto और S-प्रेसो की बिक्री 17,473 यूनिट से बढ़कर अब 18,251 यूनिट हो गई.

कॉम्पैक्ट सेगमेंट में कुल 72,844 यूनिट की हुई बिक्री :

कॉम्पैक्ट सेगमेंट में कुल 72,844 यूनिट की हुई बिक्री : एक खबर के मुताबिक, इसी तरह कॉम्पैक्ट सेगमेंट में कंपनी की बिक्री भी अब 57,019 यूनिट से बढ़कर कुल 72,844 यूनिट हो गई. इस सेगमेंट में कंपनी स्विफ्ट, Celerio, इग्निस, Baleno और डिजायर जैसे मॉडल भी बेचती है. पिछले महीने मध्यम आकार की Sedon सियाज की बिक्री नवंबर, 2021 के कुल 1,089 यूनिट से बढ़कर 1,554 यूनिट तक पहुंच गई.

MSI ने कहा कि Vitara Brezza, एस-क्रॉस और Ertiga जैसे ‘यूटिलिटी’ वाहनों की बिक्री भी अब बढ़कर 32,563 यूनिट पर पहुंच गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 24,574 यूनिट तक रही थी. हालांकि नवंबर माह में कंपनी का निर्यात घटकर कुल 19,738 यूनिट रह गया, जो 1 साल पहले समान महीने में 21,393 यूनिट रहा था.

See also  क्या आप जानते हैं Train में बच्चों के साथ सफर करने पर ये सुविधा बिल्कुल फ्री मिलती, आज जान लीजिए..

Tata Motors की कुल थोक बिक्री 21 फीसदी तक बढ़ :

Tata Motors की कुल थोक बिक्री 21 फीसदी तक बढ़ : बड़ी वाहन कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) की कुल थोक बिक्री नंवबर, 2022 में 21 फीसदी बढ़कर 75,478 यूनिट हो गई. TATA Motorsने गुरुवार को कहा कि उसने नवंबर, 2021 में डीलरों को कुल 62,192 यूनिट भेजी थीं. TATA कंपनी ने कहा कि इस दौरान उसकी घरेलू बाजार में कुल बिक्री 27 फीसदी बढ़कर 73,467 यूनिट पर पहुंच गई.

Leave a Comment