डेस्क : Maruti Suzuki Baleno becomes best selling car: मारुति सुजुकी की बलेनो कार ने त्योहारी सीजन से ठीक पहले बड़ा उलटफेर करते हुए देश की बेस्ट सेलिंग कार का खिताब जीत लिया है। आपको बता दें कि पिछले 4 महीनों से लगातार Maruti Suzuki WagonR देश की बेस्ट सेलिंग कार बनी हुई थी, जिस पर मारुति सुजुकी की बलेनो ने कब्जा कर लिया है। Maruti Nexa Baleno ने पिछले महीने Hyundai Creta ,Tata Nexon , और Kia Seltos जैसी बेस्ट सेलिंग कारों को पीछे कर दिया है। बलेनो को पिछले महीने 18000 से भी ज्यादा लोगों ने खरीदा था।
इस साल जुलाई महीने में Maruti Baleno देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी थी, जिसे 17,960 ग्राहकों ने खरीदा। लेकिन, पिछले महीने में इसने बड़ा उलटफेर करते हुए सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब अपने नाम किया है। बता दें कि पिछले महीने में इसे 18,418 ग्राहकों ने खरीदा था। इस साल जुलाई महीने में Maruti Suzuki WagonR देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी थी, जिसे 22,588 ग्राहकों ने खरीदा। लेकिन, पिछले महीने यह 1 नंबर से फिसल कर दूसरे नंबर पर आ गई थी। पिछले महीने इसे 18,398 ग्राहकों ने खरीदा था।
Baleno और WagonR में कांटे की टक्कर :
Baleno और WagonR में कांटे की टक्कर : बिक्री के मामले में पिछले महीने Maruti Suzuki Baleno और Maruti Suzuki WagonR में कांटे की टक्कर हुई थी, जहां दोनों के बीच केवल 20 यूनिट्स का अंतर था। यानी WagonR के मुकाबले Baleno को 20 लोगों ने ज्यादा ख़रीदा था