डेस्क : CNG कारों का बाजार में दबदबा बना हुआ है। भारत के प्रमुख ऑटोमोटिव ब्रांड मारुति सुजुकी ने बेहद कम कीमत में एक और सीएनजी कार लॉन्च की है। मारुति सुजुकी ने अपनी Micro SUV S-Presso का नया CNG Version Maruti S-Presso एस CNG लॉन्च किया है। मारुति सुजुकी का दावा है कि कार CNG पर 32.73 किमी/किलोग्राम का माइलेज देगी। इसे ARAI द्वारा प्रमाणित भी किया गया है।
इसका इंजन कितना पावरफुल है :
इसका इंजन कितना पावरफुल है : मारुति एस प्रेसो एस CNG में कंपनी ने 1.0-लीटर डुअल-जेट, Dual-VVT Next-Generation Series इंजन पेश किया है। S-Presso S-CNG Engine CNG मोड में 5,300 rpm पर 41.7 किलोवाट (56.69 पीएस) का पीक पावर आउटपुट और 3,400 rpm पर 82.1 एनएम का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है। पेट्रोल से चलने वाला इंजन 5500 rpm पर 65.26 ps का पीक पावर और 3500 आरपीएम पर 89 nm का टॉर्क देता है। S-Presso 5-Speed Manual Gearbox के साथ-साथ 5-स्पीड amt के साथ उपलब्ध है। मारुति S-Presso S-CNG 5-Speed मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ काम करती है।
बेहतरीन फीचर्स से लैस :
बेहतरीन फीचर्स से लैस : maruti android auto और Apple CarPlay Connectivity के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम प्रदान करता है। इसके साथ ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट पावर विंडो, कीलेस एंट्री, फ्रंट सीटों पर डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट, ईबीडी के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कार वेरिएंट और कीमतें :
कार वेरिएंट और कीमतें : केवल S-Preso LXI S-CNG और VXI S-CNG वेरिएंट में ही CNG उपकरण मिलते हैं। इसकी कीमत की बात करें तो LXi S-CNG वेरिएंट की कीमत 5.9 लाख रुपये (ex-showroom) है। वहीं, VXi S-CNG वेरिएंट की कीमत 6.10 लाख रुपये (ex-showroom) है। आपको बता दें कि मारुति सुजुकी के पास फिलहाल 10 S-CNG Model हैं।