Maruti Alto-800 की छत पर पान की दुकान – जुगाड़ देख आपका भी माथा घूम जाएगा..


डेस्क : जुगाड़ की तकनीक भारत देश की सबसे प्रसिद्ध तकनीकों में से एक रही है. कई बार भारत के कोने कोने से ऐसी तस्वीरें और वीडियोज भी सामने आ चुके हैं जो लोगों को अचरज में डाल देती हैं. हाल ही में एक ऐसी ही तस्वीर अभी सामने आई जिसमें एक Maruti 800 कार दिख रही है. यहां तक तो सब ठीक था लेकिन इस कार के ऊपर ही एक शख्स ने पान की दुकान खोली हैं है.

‘बेहद शानदार हैं ये इनोवेशन’

दरअसल, यह तस्वीर इतनी मजेदार है कि IPS पंकज जैन भी इस पर प्रतिक्रिया देने से खुद को नहीं रोक पाए. Twitter पर उन्होंने इसे शेयर करते हुए ये भी लिखा कि बहुत ही शानदार इनोवेशन है. हालांकि उन्होंने इस तस्वीर का क्रेडिट सोशल मीडिया को दे दिया है. इस तस्वीर में दिख रहा है कि Maruti की एक पुरानी 800 कार खड़ी हुई है और इस पर पान की एक दुकान भी दिख रही है.

Maruti 800 की छत पर हैं पान की दुकान

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ यूजर्स ने इसे लखनऊ की तस्वीर बताई है तो वहीं कुछ लोगों ने इसे किस चौराहे की है ये भी बता दिया है. कार की छत पर यह व्यक्ति पान की दुकान खोलकर बैठा हुआ है और ये कार सड़क के एक किनारे पर खड़ी हुई है. कुछ लोग इसे एक शानदार आइडिया बता रहे हैं तो कुछ लिख रहे हैं कि एक पान की दुकान को कहीं भी खोला जा सकता है.

वहीं एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि मैं इस दुकान पर जा चुका हूं और एक मीठा पान भी खाया था. अपनी रोजी रोटी कमाने के लिए भाई ने काफी अच्छा दिमाग लगाया है और कार को ही अपनी दुकान बना दिया है. रोज रोज की गुमटी हटाने से फुर्सत हो गई. उन्होंने यह भी लिखा कि भाई का स्वभाव भी बहुत अच्छा है और अपनी रोजी रोटी कमाने के लिए ऐसे कदम उठाना कोई गलत काम नही है. फिलहाल यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *