ककड़ियां मध्य विद्यालय में मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी द्वारा वांटी गईं सामग्री।

गूंज के सहयोग से ककड़ियां मध्य विद्यालय में मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी द्वारा वांटी गईं सामग्री। भोला पासवान शास्त्री जी कि जयंती पर गूंज के सहयोग से मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी द्वारा छात्र छात्राओं को वांटी गईं सामग्री। नूरसराय प्रखंड स्थित ककड़ियां मध्य विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज दिल्ली पटना के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी के निर्देश पर मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार के द्वारा दो सौ से अधिक छात्र छात्राओं के बिच स्कूल किट आसन खेल सामग्री वरिय शिक्षक राकेश बिहारी शर्मा जी के नेतृत्व में ग्रामीण विकास कार्य क्रम के अन्तर्गत वाटी गई गूंज संस्था पटना के अरुण उपधया जी के निर्देश पर यह अनोखा कार्यक्रम आयोजित किया गया उक्त बातें मानव सेवा केन्द्र के सचिव पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि गूंज संस्था तेईस देश में मानव कल्याण हेतु अनुदान का कार्य किया जा रहा है

आज आप सभी को जरूरत पुरा करने में हमारी संस्था हर क्षेत्र में मदद करता है चाहे वह श्रमदान हो राहत कार्य हो आंगनबाड़ी केंद्र हो या विधालय में आमजनों को जरूरत पुरा करने में लगे हुए हैं आज भोला पासवान शास्त्री जी कि जयंती पर विशेष कार्यक्रम में बच्चों को जरूरत पुरा करने में स्कूल किट के अलावा खेल सामग्री के साथ अन्य सामग्री ईस लिए उपस्थित बच्चों को दिया गया जो प्रति दिन विधालय आते हैं

जो जागे सो पावे जो सोया सो खोया। कथनी आज आप सबों के लिए चरितार्थ हो रही है शास्त्री जी के यादों में बच्चों को विद्यालय में पुर्ण रुप से उपस्थिति हो इसके लिए सभी उपस्थित शिक्षकों के साथ अभिभावकों को भी जिम्मेदारी है कि सभी अपने कार्य में सफलता पुर्ण शामिल करें। क्योंकि बच्चे अपने के साथ देश का भविष्य है आने वाले समय इनके हाथों में है आज लड़की लड़के में फर्क नहीं है दोनों हाथों के समान है लड़की लड़के से आगे बढ़ कर काम करती है घर परिवार समाज और धार्मिक कार्य के साथ देश हित में भी योगदान दिया है और देती रहेगी।

See also  तेघड़ा अंचल के व्यवसायियों पर वाणिज्य कर विभाग के पदाधिकारियों का छापा

ईस कार्यक्रम में शामिल शिक्षक राकेश बिहारी जी, सचिदानंद सुरेन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, सुरेश कुमार रंजन कुमार सतीश कुमार जितेंद्र कुमार अरविंद कुमार शुक्ला शिक्षक के साथ रणजीत सिंह मुखिया जी माधव मोहन गौतम कुमार आंगनबाड़ी सेविका प्रतिमा कुमारी मंजू देवी के साथ बच्चे शामिल थे।

Leave a Comment