न्यूज नालंदा – माउजर-कट्‌टा, 28 कारतूस संग एक धराया, तस्कर कर रहा नाबालिग का इस्तेमाल… –

सूरज – 7903735887 

दीपनगर थाना पुलिस ने शुक्रवार को गरीबपुर गांव में छापेमारी कर हथियार-कारतूस के साथ नाबालिग तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। किशोर के घर से 28 कारतूस, एक कट्‌टा, एक माउजर, एक मैगजीन और एक मोबाइल बरामद हुआ। बरामद 26 कारतूस 8 एमएम और 2 7.65 एमएम का है। हथियार-कारतूस तस्कर नाबालिग को आगे कर अपने अवैध धंधे को आगे बढ़ा रहा है।

थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि गुप्त सूचना पर किशन कुमार के घर से हथियार कारतूस बरामद हुआ। मौके से नाबालिग को पकड़ा गया। किशोर अपने साथी द्वारा हथियार देने की बात कह रहा है। जांच से प्रतीत होता है कि नाबालिग अपने सहयोगी के साथ मिलकर कारतूस की तस्करी करता है।




0

Leave a Comment