संविधान की प्रस्तावना वाचन मेडिकल कैंप एवं बैडमिंटन टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

26 नवंबर संविधान दिवस को विशेष बनाने के लिए नालंदा कॉलेज में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रसिद्ध स्त्री रोज विशेषज्ञ डॉ संध्या सिन्हा ने फ्री मेडिकल कैंप लगाकर सेवाएं दीं तो छात्रों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने सामूहिक प्रस्तावना वाचन किया वहीं खेल विभाग के द्वारा बैडमिंटन टूर्नामेंट का फाइनल मैच भी कराया गया। एनएसएस एवं अर्पण क्लिनिक के सहयोग से आयोजित स्वास्थ्य परिचर्चा में बोलते हुए डॉ संध्या सिन्हा ने बदलते हुए परिवेश में अपनी स्वास्थ्य के प्रति सचेत होने की सलाह दी। उन्होंने विशेष रूप से लड़कियों से कहा की युवावस्था में जानकारी एवं जागरुकता के अभाव रहने के कारण वे बहुत सारी भ्रांतियों की शिकार हो जाती है।

ऐसे में बहुत जरूरी है की शैक्षणिक परिसरों में उनके हिसाब से माहौल बनाकर उनको सभी बातों की जानकारी दी जाए। परिचर्चा के बाद सभी छात्र छात्राओं की जांच की गयी एवं उचित परामर्श दिया गया। एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बिनीत लाल ने डॉ सिन्हा का आभार जताते हुए कहा की उनके प्रयास से शहर के लोगों में विशेषकर महिलाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ रही है। प्राचार्य डॉ राम कृष्ण परमहंस ने इस अवसर पर डॉ संध्या को धन्यवाद देते हुआ कहा की कॉलेज में तीनों ही कार्यक्रम छात्रों एवं शिक्षकों के सहयोग से सफलता पूर्वक आयोजित किए गए।

उन्होंने युवाओं से अपील की कि शारीरिक क्रियाकलाप करते रहें और मन मस्तिष्क को दुरुस्त रखें तभी जीवन में आगे बढ़ सकते हैं।संविधान की प्रस्तावना वाचन कॉलेज मैदान में उपस्थित लोगों के बीच कराया गया जिसमें डॉ बिनीत लाल ने संविधान की महत्ता बताई जबकि पीजी का छात्र प्रिंस ने प्रस्तावना वाचन कराया तो वहीं बैडमिंटन टूर्नामेंट के सभी विजेताओं को खेल समिति के अध्यक्ष डॉ उपेन मंडल, खेल शिक्षक दिलीप पटेल, शिक्षक संघ की अध्यक्ष डॉ मंजु कुमारी, सचिव डॉ रतनेश अमन, भूगोल विभाग की डॉ भावना, वनस्पति विज्ञान के डॉ सुमित कुमार को बधाई दी। सभी कार्यक्रमों के संचालन में भौतिकी विभाग के डॉ शशांक शेखर झा, राजनीति विज्ञान के डॉ श्रवण कुमार, उर्दु विभाग के डॉ शाहीदुर् रहमान, संजय कुमार, सरवर अली आदि शिक्षकों की महत्वपूर्ण भागीदारी रही।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *