पर्यावरण संरक्षण के लिए बैठक संपन्न। गूंज संस्था पटना के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी के नेतृत्व में ग्राम नियोजन केन्द्र बस्ती हरनौत द्वारा पर्यावरण विद्् के साथ बैठक संपन्न हुई। लिए गए वृक्षारोपण करने का निर्णय। हरनौत प्रखंड स्थित बस्ती गांव में ग्राम नियोजन केन्द्र बस्ती के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज संस्था पटना के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी के नेतृत्व में ग्राम नियोजन केन्द्र बस्ती के सचिव विनोद कुमार पांडेय के अध्यक्षता में हुई बैठक जिसमें पच्चीस हजार फलदार पौधा नालन्दा जिले के विभिन्न प्रखंडों में लगाने व लगवाने का निर्णय लिया गया । गूंज संस्था पटना के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी ने बताया कि करोना जैसे महामारी में जीवन अस्त-व्यस्त हो गई थी और आक्सीजन के कमी से लोगों कि जाने गईं थीं ईसे देखते हुए सुविधा अनुरूप अपनी स्वेच्छा से पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रत्येक परिवार चार फलदार पौधा लगाएं और अपने स्तर से अपने हित देश हित और समाज हित में कार्य करने में लगे यही आशा है आप सभी साथियों से मानव कल्याण हेतु।
इस मौके पर विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि गूंज संस्था जरूरतमंदों के हर क्षेत्र में सफलता पुर्वक सहयोग हमारे जैसे छोटे छोटे संस्था के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूरों महादलित के बीच डीएफडब्ल्यू कार्यक्रम के तहत श्रमदान कर लौगो को जरूरत पुरा करते हैं और समाज हित के लिए पौधा लगाएं और अपने आप अपने परिवार को बचाएं जैसे कार्य क्रम सराहनीय है मानव जीवन के लिए। ईस कार्यक्रम में शामिल संतोष कुमार यादव, राहुल राय, असंगठित क्षेत्र कामगार संगठन संयोजक पुरुषोत्तम कुमार लक्ष्मी नारायण पाण्डेय बिक्की कुमार रामप्रमोद पांडेय सुबोध कुमार माधव मोहन के अलावा दर्जनों लोग शामिल साथियों ने संकल्प लिया पर्यावरण संरक्षण के लिएऔर धन्यवाद देते हुए बैठक संपन्न हुई।।