मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी द्वारा महिलाओं कि आय वृद्धि के लिए बैठक।

जरुरतमंद महिलाओं कि बैठक संपन्न।। मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी द्वारा महिलाओं कि आय वृद्धि के लिए बैठक।। नूरसराय प्रखंड अंतर्गत लोहड़ी समुदाय भवन में महिला सशक्तिकरण हेतु अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में गूंज पटना के अरुण उपधया जी के निर्देश पर मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी द्वारा महिलाओं को जरूरत पुरा करने में आर्थिक मदद मिले जिसके लिए सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र खोलने हेतु वार्ड सदस्य सिप्पी कुमारी कि अध्यक्षता में हुई । बैठक में मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि गूंज संस्था पटना दिल्ली के सहयोग हमारे जैसे छोटे छोटे संस्था के द्वारा गांव के सहयोग करने में मदद करता है आज सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र खोलने में सहयोगी संस्था गूंज है सिलाई मशीन गूंज के सहयोग से मिला है आप अपने स्तर से सभी साथियों को केन्द्र चलाने है हमारे तरफ से सभी प्रशिक्षण लेने वाले को जरूरत पुरा करने में मदद करुंगा प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने आय बढ़ा कर परिवार को सहयोग करेंगे। अपने और अपने बच्चों को छोटी छोटी जरूरत पुरा करने में सक्षम होंगे। महिलाओं के सहयोग बिना हर कार्य अधूरे हैं इसलिए आप ईमानदारी से प्रशिक्षण प्राप्त करें यही सोच संस्था का जनहित में है। संचालित कार्यक्रम में सहयोगी महावत प्रसाद उर्फ धनंजय सिंह वार्ड प्रतिनिधि ने बताया कि केन्द्र संचालन केलिए एक समिति बनाई गई है जिसमें बिना देवी काजू कुमारी बबली कुमारी बिना कुमारी दिलखुश कुमारी को देख रेख में सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र लोहड़ी का संचालन किया जायेगा। ईस कार्यक्रम में शामिल शर्मीला देवी अहिल्या देवी शिवानी कुमारी पिंकी कुमारी अजय पांडेय के अलावा दो दर्जन से अधिक लोग महिला पुरुष उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पुरुषोत्तम कुमार ने किया साथ में स्वच्छता पर जोर दिया और बताया कि आज संक्रमण दिवस एड्स दिवस के रूप में एक दिसंबर को मनाया जा रहा है। समाज परिवार को सुरक्षित स्वस्थ रखने में अपना अहम भूमिका होगी जो देश हित में कार्य होगा। एड्स रोग संक्रमित व्यक्ति से संपर्क से संक्रमित सुई संक्रमित मां के गर्भ से फैलता है। इसके मात्र उपाय आप अपने सुरक्षा परिवार का रक्षा हैं आजकल बच्चे को दो बक्त कि रोटी के लिए प्रदेश कमाने जाते हैं लेकिन वह जानें आंजने में एड्स जैसे जान लेवा बिमारी घर ले आते हैं इसलिए सवाधान और सावधानी बरतनी होगी जो देश हित के साथ समाज परिवार हित में होगा। बैठक का समर्थन करते हुए वार्ड सदस्य सिप्पी कुमारी ने लोगों को धन्यवाद दिया और बैठक को विराम दिया।

See also  अगर आपके पास भी PAN CARD है तो एक झटके में लग जाएगा 10 हजार का जुर्माना, जानें – कैसे ?

Leave a Comment