डगरुआ प्रखंड के प्रखंड सभागार में मोहर्रम को लेकर किया बैठक

पूर्णिया/वाजिद आलम

बुधवार को मोहर्रम को लेकर शांति समिति का किया बैठक, जिसका अध्यक्षता थाना अध्यक्ष रामचंद्र मंडल ने किया। वही थाना अध्यक्ष द्वारा दिशा निर्देश दिया कि बिना लाइसेंस धारी जुलूस नहीं निकल सकता है। और उन्होंने सभी जुलूस समिति से अपील करते हुए कहा कि जिसके पास लाइसेंस नहीं है वो अनुमंडल मे जाकर दो-चार दिन के अंदर लाइसेंस बनवा लें। लाइसेंस  के साथ रूट चार्ट के अनुसार ही जुलूस निकाली जाएगी

और उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति ऐसा काम नहीं करें कि दूसरे उस से आहत हो। और पुरी तरह से डीजे बंद रहेगा  वही मौके पर सी.ओ रमन कुमार सिंह, BDO अजय कुमार प्रिंस , कहा कि मोहर्रम पर्व गम के पर्व है और शांति से  पर्व मनाएं किसी से लड़ाई झगड़ा ना करें । वही मुखिया संघ के अध्यक्ष शमशाद आलम ने कहा कि पूरे प्रखंड के जितने भी जनप्रतिनिधि हैं सब अपना अपना पंचायतों में शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम मनाए कहीं हंगामा ना होने दें 

वही मौके पर प्रखंड के तमाम जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे मुखिया जाहिद आलम, मुखिया कैसर आलम, मुखिया रमेश कुमार यादव, मुखिया नैयर आलम, मुखिया शाहनवाज आलम, संजय विश्वास, एस.आई अशोक कुमार, विजय कुमार यादव, कृष्ण नंदन सिंह और अन्य अधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद रहे

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *