नालंदा जिला राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में जिला महागठबंधन के साथियों सीपीआई सीपीएम सीपीआई माले के जिला सचिव के साथ बैठक हुई है बैठक में आगामी 7 अगस्त को अगस्त क्रांति के मौके पर बिहार महागठबंधन के सर्वमान्य नेता नेता प्रतिपक्ष बिहार विधानसभाआदरणीय नेता श्री तेजस्वी यादव जी के निर्देश पर डबल इंजन की सरकार के विरोध राज्यव्यापी प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश के प्रवक्ता सह पूर्व विधायक श्री शक्ति सिंह यादव ने कहा कि बिहार ही नहीं पूरे देश में अराजक की स्थिति है
महंगाई चरम पर है रोजगार जीरो है राज्य से पलायन लगातार जारी है सरकार जनता को मूलभूत समस्या से भटका करके छद्म राष्ट्रवाद की दुहाई दे रही है रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर हो रहा है आजाद हिंदुस्तान में पहली बार खाने पीने की पदार्थ पर टैक्स लगा है उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार को जनता की मूलभूत सुविधाएं से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है इसी जन समस्या को लेकर अंदर महागठबंधन पूरे राज्य में जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगी अगस्त क्रांति 9 अगस्त को होती है
लेकिन इस बार मुहर्रम होने की वजह से हम लोग 7 अगस्त को ही अगस्त क्रांति के रूप में मनाएंगे मौके पर इस्लामपुर के विधायक राकेश कुमार रोशन ने कहा कि सरकार की गलत नीति को हम लोग जनता के बीच ले जाएंगे उन्होंने कहा कि सरकार अपने एजेंडे से हट कर बात करती है सुबह में कानून एवं विकास का कोई चीज दिख ही नहीं रहा है
आगामी 7 अगस्त को महागठबंधन के नेतृत्व में हम लोग ऐतिहासिक प्रदर्शन करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता सीपीआई के मोहन प्रसाद ने की कार्यक्रम में सीपीएम के मोहम्मद तस्लीमुद्दीन सीपीआई माले के सुरेंद्र राम पालबिहारी सहित जिला राजद के अध्यक्ष अशोक कुमार हिमांशु प्रधान महासचिव श्री सुनील यादव पूर्व विधायक पप्पू खान श्रीसुनील साव श्रीअनिल महाराज श्री सीताशरण बिंद विजय मुखिया कल्लू मुखिया दीपक कुमार सिंह टनटन खान खुर्शीद अंसारी प्रमोद गुप्ता पप्पू यादव अरुणेश यादव जीतू यादव विनोद यादव पवन कुमार इत्यादि मौजूद रहे