मृतक के आश्रितों से किया मुलाकात व दिया 20,000 का चेक

रहुई:-बिंद थाना क्षेत्र इलाके के अलीपुर गांव स्टेट हाईवे 78 सरमेरा बिहटा मुख्य सड़क मार्ग पर मोटरसाइकिल और हाइवा ट्रक के बीच टक्कर में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि चौथा अभी भी जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। गौरतलब है कि डीहरा गांव निवासी बिजली पासवान कैलेंडर पासवान विलास पासवान और परमानंद कुमार सभी अलग-अलग मोटरसाइकिल से अपना काम समाप्त कर बिंद से अपने गांव डीहरा की ओर लौट रहे थे।

तभी विपरीत दिशा से आ रही हायवा ट्रक ने इन चारों को कुचल दिया था। जिससे 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। जबकि तीसरे ने इलाज के क्रम में बिहार शरीफ सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया था जबकि चौथे का इलाज अभी भी चल रहा है। मृतकों में बिजली पासवान कैलेंडर पासवान और विलास पासवान तीनों एक ही गांव डीहरा के रहने वाले हैं जबकि घायल परमानंद कुमार रहुई का रहने वाला है।

वहीं इस घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं मंगलवार को प्रखंड प्रमुख बाबूलाल राम जदयू प्रखंड अध्यक्ष राकेश मुखिया और रहुई प्रखंड के नाजीर के द्वारा तीनों मृतक के आश्रितों को ₹20000 का चेक प्रदान किया गया। वही इस मौके पर डीहरा गांव के दर्जनों ग्रामीण भी मौके पर मौजूद रहे।शेष सहायता राशि प्रक्रिया के तहत आने वाले वक्त में दिया जाएगा।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *