न्यूज नालंदा – मंत्री तेज पहुंचे राजगीर, कहा- दिल्ली के लाल किला पर झंडा फहरायेंगे चाचा…

बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव शनिवार अंतरर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर पहुंचे। यहां उन्होंने जू और नेचर सफारी का जायजा लिया। श्री प्रातप थ्री डी, इंस्पायरेशन सेंटर के साथ साथ इलेक्ट्रिक बस से नेचर सफारी व जू सफारी के स्थलों का जायजा लिया। इस दौरान पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए। जू सफारी में लगे जानवरों के स्टेच्यू के आगे नेम प्लेट लगवाने का आदेश जू सफारी के अधिकारियों को दिया है। ताकि आने पर्यटकों को जानवरों को पहचानने में परेशानी नहीं हो। इस दौरान जू सफारी, नेचर सफारी के कई अधिकारी मौजूद थे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए तेजप्रताप ने कहा कि 2024 में चाचा नीतीश कुमार दिल्ली के लाल किला में झंडा फहरायेंगे। जाहिर है उनके बड़े बयान ने भाजपा की बेचैनी बढ़ा दी होगी। तेजप्रताप के आगमन की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता राजगीर पहुंचे थे।

न्यूज नालंदा – मंत्री तेज पहुंचे राजगीर, कहा- दिल्ली के लाल किला पर झंडा फहरायेंगे चाचा…

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *