45 लाख की लागत से 3 सड़कों का विधायक ने किया शिलान्यास

 

पूर्णिया/वाजिद आलम

डगरुआ: अपने चुनावी घोषणा को पुरा करते हुए शनिवार को विधायक सैय्यद रूकुनुद्दीन अहमद ने डगरवा प्रखंड के कोहिला और दरियापुर पंचायत के उधरना, चाकदाह और फुलपुर गांव में मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजनांतर्गत विधायक निधि से लगभग 45 लाख की लागत से 3 सड़कों का विधिवत रूप से शिलान्यास किया।

बायसी विधायक सैय्यद रूकुउद्दीन अहमद ने बताया कि बहुत दिनों से जनता की माँग थी कि पीसीसी निर्माण होनी चाहिए। जिसका शिलान्यास किया गया है। उन्होंने कहा कि अगले 6 महीने के अंदर तीनों सड़कों की ढलाई पूर्ण रूप से कर दी जाएगी। वही जनता ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जिस तरह से बिहार के सीमांचल में एआइएमआइएम के विधायक पार्टी छोड़कर आरजेडी में शामिल हुए थे, हम लोग सोचे इस बार भी विकास नहीं होगा लेकिन बिहार के सबसे बड़ी पार्टी में शामिल होने के बाद अब क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है।

 

वही शिलान्यास के मौके पर विधायक प्रतिनिधि प्रोफ़ेसर मुख्तार आलम, मोहम्मद जियाउल रहमान, मोहम्मद तबरेज आलम, मोहम्मद राजिक अहमद, मोहम्मद मिट्ठू और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *