तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी-20 मुकाबलों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था. लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के चलते ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर हो गए. इतना ही नहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मुकाबले में भी वह टीम का हिस्सा नहीं है. पहले मुकाबले के लिए भारतीय टीम के साथ वाह तिरुवनंतपुरम नहीं गए. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी(Mohammad Shami) ने अपनी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसके जरिए अपडेट देते हुए नजर आ रहे हैं.
रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर हुआ चयन-
रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर हुआ चयन- 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी को भारतीय टीम में बतौर रिजर्व खिलाड़ी शामिल किया गया है. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ वह टी20 सीरीज का हिस्सा तो बने लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से वह टीम में जगह नहीं बना पाए. इस कारण से उनके फैंस को निराशा झेलनी पड़ी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में शमी एक भी मुकाबला नहीं खेल पाए.
रैप सॉन्ग के जरिए दी हेल्थ अपडेट-
रैप सॉन्ग के जरिए दी हेल्थ अपडेट- अटकलें लगाई जा रही थी कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले मोहम्मद शमी कोविड-19 वायरस से उबर जाएंगे. लेकिन अब तक ऐसा मुमकिन नहीं हो पाया है. सोशल मीडिया पर शमी ने एक वीडियो शेयर कर अपनी हेल्थ पर अपडेट दी है. इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए मोहम्मद शमी ने लिखा, मुझे नहीं पता है. वीडियो के ऊपर लिखा है कि लोग पूछते हैं कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट कब निगेटिव होगी? इसके साथ ही आप रैप सॉन्ग सुन सकते हैं- मुझे नहीं पता है मुझसे मत पूछो ना. बता दे इस वीडियो को अभी तक 1.8 से भी ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है.