मुकेश सहनी के कार्यकाल में किया गया कार्यो का लिस्ट

मुकेश सहनी हाल में अपने कार्यो का एक छोटा सा लिस्ट जारी किया जिसमे उन्होंने कहा की बिहार में 38 डैम है और वो 500 एकड़ का एक-एक डैम है। सभी डैम जल संसाधन विभाग, अलग अलग विभाग में था। 38 डैमों को मत्स्य एवं पशुपालन विभाग में हमने ट्रांसफर करा लिया और यह पहली बार हुआ।

मुकेश सहनी के कार्यकाल में किया गया कार्यो का लिस्ट

●बेतिया में 264 एकड़ का जो झील है वो बांग्लादेशी के लिए दिया हुआ था, उस झील को हमने मत्स्य एवं पशुपालन विभाग में ट्रांसफर करा लिया। यह सब आपके लिए किया। लोगों को रोजगार मिले उन्नति हो इसके लिए किया।

●मैं जब मंत्री बना तब मैं जो विभाग चाहता वो विभाग मिल सकता था लेकिन सभी बड़े विभागों को छोड़कर मैंने मत्स्य एवं पशुपालन विभाग लिया क्योंकि इस विभाग से आप डायरेक्ट जुड़े हुए थे, आपके लिए काम करने का मैंने सोंचा।

●हमनें बिहार में मत्स्य एवं पशुपालन विभाग में अतिपिछड़ा समाज के लिए 90% अनुदान कर दिया जो पूरे हिंदुस्तान में कोई भी सरकार में कहीं पर भी अतिपिछड़ा समाज, OBC को 90% अनुदान नही था, समाज को उन्नति के लिए हमने यह किया।

●5 सालों से SC/ST के लिए जो योजना चालू नही था वो योजना हमनें चालू कर दिया। हर SC/ST परिवार को मुफ्त में सूअर, बकड़ी दिया जाए ताकि वो अपने घर-परिवार को चला सके।

●बिहार के युवाओं के लिए 10 लाख पशु लाना था। इसके लिए 7 हजार करोड़ का हमनें बजट बनाया। बिहार में 10 लाख पशु को गरीब युवाओं को देना था ताकि वो स्मॉल डेयरी खोलकर घर-परिवार चला सके। इससे 2 लाख युवाओं को रोजगार मिलता।

See also  Jio Offer : एक साल तक एक्टिव रहेगा सिम, साथ में 3699 रुपये का फायदा..

यह सब आपके लिए किया, आपके उन्नति के लिए किया।

सन ऑफ मल्लाह श्री मुकेश सहनी

Leave a Comment