राजगीर थाना में नये थानाध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने किया पदभार ग्रहण, वीरता पुरस्कार से हो चुकें है सम्मानित

राजगीर थाना में सोमवार को नए थानाध्यक्ष के रूप में मो मुश्ताक अहमद (Rajgir Police Station) ने पदभार ग्रहण किया। इससे पूर्व मो मुश्ताक अहमद दीपनगर थाना में पदस्थापित थे।

पर्यटकों को पूरी सुरक्षा और सहायता, अपराध नियंत्रण, शराब तस्कर के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई और नशाबंदी के विरुद्ध जागरुकता अभियान चलाना अपना प्राथमिकता बताया। उन्होंने बताया की राजगीर को अपराधमुक्त, भयमुक्त और शराबमुक्त बनाएंगे।

मुश्ताक अहमद (Mushtaque Ahmad) ने नालंदा जिला में जिला आसूचना इकाई ( DIU – Nalanda District Intelligence Unit) के प्रभारी, अंचल निरीक्षक बिहार और थानाध्यक्ष आदर्श थाना दीपनगर (Deepnagar Police Station) में पदस्थापन के दौरान जिला के कई चर्चित कांड का उद्भेदन किया और अपराधियों को गिरफ्तार किया। STF में पदस्थापन के दौरान उन्होंने Bihar के कई दुर्दांत, खूंखार और ईनामी अपराधियों, तस्करों एवं नक्सलियों को गिरफ्तार किया। इस दौरान अपराधियों के साथ कई पुलिस एनकाउंटर मे बहादुरी का कार्य किया है।

2009 बैच के प्रशिक्षण में मुख्यमंत्री (CM Nitish Kumar) के हाथ से कर्ण मेडल और चार बार मुख्यमंत्री का वीरता पुरस्कार, सोनपुर मेला पुरस्कार, पुलिस महानिदेशक का दर्जनों बिहार पुलिस वार्षिक पुरस्कार, गृहमंत्री भारत सरकार से आसूचना के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन एवं साहसिक सेवा के लिए “असाधारण आसूचना कुशलता पदक” और “आंतरिक सुरक्षा पदक” से सम्मानित किया है।

आपको बता दे दीपनगर थाना में पदस्थापन के दौरान अपराधियों, शराब माफिया और बालू माफिया पर किए गए त्वरित और कड़ी कार्रवाई के लिए जनता के बीच इनका कार्य काफी सराहनीय रहा है।

नालंदा जिला पुलिस एसोसिएशन (Police Association Nalanda) के अध्यक्ष के रूप में भी अपने पुलिस पदाधिकारियों के कल्याण के लिए मुश्ताक अहमद सक्रिय रहे हैं। इन्होंने हमेशा पुलिस पर हमला की निंदा और पुलिस और जनता के बीच बेहतर संबंध और आपसी सहयोग के लिए कार्य करते रहे है ताकि जिला में अपराध नियंत्रण किया जा सके।

See also  फीकी पड़ गई ताजमहल की चमक- अब ये हिन्दू मंदिर बना पर्यटकों की पहली चाहत

Leave a Comment