नाबार्ड हाट मेला राजगीर का सम्मापन,घरेलू उत्पाद कि हुई खुब खरीदारी

राजगीर मलमास मेला में नाबार्ड के सहयोग से दस दिवसीय नाबार्ड हाट मेला का आयोजन लोक स्वराज्य संघ द्वारा आयोजित किया गया। यह मेला आठ तारीख से सत्रह तारीख दस दिनों तक लगातार चलाते हुए बतीस दूकान पर आये उन्नीस जिले से उदधमी भाई बहन एक दूसरे को सहयोग से बाजार का संचालन किया गया। नाबार्ड हाट बाजार में उपलब्ध सामग्री को बढ़ावा देने हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में बने समान को लोगों तक पहुंचाने के लिए राजगीर मलमास मेला में प्रदर्शनी सह बिक्री के लिए किया गया था। सभी स्टोल भाई बहन ने बताया कि हमारे द्वारा उत्पादित सामग्री खरीद कर ले गए लोग जिससे हमारे उत्पाद शुल्क निर्धारित किया गया था जो लोगों को पसंद आई और खरीद कर ले गए। लोक स्वराज्य संघ के सचिव सच्दिदानंद सिंह ने बताया कि दस दिनों तक लगातार खाने पीने और सोने कि व्यवस्था हमारे द्वारा सभी स्टोल भाई बहनों को क्या गया था और आज तक सभी स्टोल पर ग्रामीण क्षेत्रों से आए उदधमी भाई बहनों से बिक्री पर चर्चा हुई तो दस दिनों में आठ लाख तिरेपन हजार रूपए के लगभग खरीद बिक्री हुई है।

सम्मापन शत्र में मुख्य अतिथि के रूप में अग्रणी बैंक प्रबंधक श्रीकांत सिंह ने बताया कि आज तक शामिल मेले में सभी स्टोल भाई बहनों को जो नाबार्ड हाट मेला राजगीर में आए अपने समान को प्रदर्शन और बिक्री के साथ अपने कला को बढ़ावा दिया है इसके लिए आप सभी को हार्दिक बधाई देते हैं नाबार्ड के जिला प्रबंधक अमृत बरणबाल जी ने लोगों को उत्साहित करते हुए कला प्रदर्शन का महत्व और समान पैकिंग के बारे में जानकारी दी साथ में सभी स्टोल भाई बहनों को उत्साहित करने के लिए प्रथम प्रमाण पत्र अरबिंद कुमार दुसरे नंबर पर रेखा कुमारी तीसरे स्थान पर प्रियंका स्वरोजगार के सरोज देवी झलिय देवी देकर सम्मानित किया गया।जो मेले में सबसे ज्यादा बिक्री किया उसे नालंदा के धरती पर बुद्ध प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नौहट्टा एग्रो प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड के महेश कुमार झा को भी प्रमाण पत्र देकर किया गया । कार्य क्रम का संचालन ग्राम नियोजन केन्द्र के सचिव सह मेला संयोजक बिनोद कुमार पाण्डेय ने किया। ईस कार्य में सफलता के लिए रामानंद सिंह पुरुषोत्तम कुमार बिक्की कुमार नौलैश कुमार मनोज सिंह संजय यादव रामनाथ सिंह अनिल सिंह के साथ दर्जनों लोग शामिल थे।

See also  12th Installment Of PM Kisan Coming On 'This' Day

The post नाबार्ड हाट मेला राजगीर का सम्मापन,घरेलू उत्पाद कि हुई खुब खरीदारी appeared first on Nalanda News.

Leave a Comment