पूनम कुमारी / डंडखोरा
बिहार सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक हर घर नल जल योजना डंडखोरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सौरीया पंचायत में पूरी तरह से फेल नजर आ रही है। सौरीया पंचायत के कई ऐसे वार्ड हैं जहां नल तो लगाई गई मगर आज तक उसमें जल नहीं पहुंचा तो वहीं कई ऐसे परिवार है जिनके घर तक आज तक नल ही नहीं पहुंचा है।
वहीं ग्रामीणों का यह भी कहना है कि कई ऐसे नल है जहां सैकड़ों लीटर पानी रोजाना यूं ही बर्बाद जाता है। ग्रामीणों ने संवेदक पर अनियमितता के साथ कार्य करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि कई ऐसे नल है जो टूट चुके हैं,और आज तक पानी के टंकी के आसपास साफ-सफाई भी नहीं की गई है।
ना ही इसकी देखरेख के लिए किन्ही को जिम्मेदारी दी गई। नतीजा यह है कि सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट नल जल योजना पूरी तरह से गांव में फेल है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से नल जल योजना को लेकर जांच करने का मांग किया है।