New Bajaj Pulsar 125 भारत में जल्द होंगी लॉन्च! जानें – इनमें क्या होगा खास…

डेस्क : Bajaj Auto भारतीय बाजार में कई नये वीइकल्स लाने वाली है। इनमें कुछ नये प्रोडक्ट, इलेक्ट्रिक वीइकल और मौजूदा गाड़ियों के अपडेटेड वर्जन भी शामिल होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अगले कुछ महीनों में New Bajaj Pulsar N150 और Bajaj Pulsar 125 को भी लॉन्च करेगी।

Bajaj की इन दोनों अपकमिंग बाइक्स को भारत में पहले से ही टेस्टिंग करते हुए देखा जा चुका हैआइये जानते हैं इन दोनों बाइक्स के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन के बारे में… बाइक के अपडेटेड मॉडल को हाल में कवर के साथ टेस्टिंग करते हुए भी देखा गया था। नयी पल्सर N150 को बल्ब जैसे इंडीकेटर, हाफ डिजिटल इन्फिनिटी डिस्प्ले और पल्सर N160 की तरह वाले LED टेललैंप के साथ पेश भी किया जा सकता है।

हालांकि इसमें ‘वुल्फ-आइड’ LED DRL और नये डिजाइन किए गए प्रोजेक्टर हेडलैम्प दिए जाएंगे, जो इसे Pulsar N160 से अलग भी बनाएंगे। नई Bajaj Pulsar N150 में 150CCया 180CC, एयर-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है। वहीं इसका सस्पेंशन सेटअप और ब्रेकिंग सिस्टम भी और बेहतर होने की उम्मीद है। एल रिपोर्ट्स के मुताबिक नयी पल्सर N150 की सेल इस साल के आखिर तक शुरू हो सकती है।

See also  अमृत महोत्सव पर नालंदा कॉलेज ने किया तिरंगा साइकिल यात्रा

Leave a Comment