New Delhi Station का बदल जाएगा पूरा लुक- अब यात्राओं को मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं..


डेस्क : देश के तीन प्रमुख रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट जैसे बनाने के लिए मंजूरी दे दी गई है। बता दें कि बीते गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में मुहर लगाई गई। इन स्टेशनों में नई दिल्ली अहमदाबाद और सीएसएमटी, मुंबई शामिल है। इन स्टेशनों के पूर्णविकास के लिए 10 हजार करोड़ रुपए के फंड को मंजूरी दी गई है। बता दें कि पूर्ण विकास के कार्य संपन्न होने के बाद यह तीनों स्टेशन एक एयरपोर्ट में तब्दील हो जाएगा, यानी स्टेशनों पर किसी एयरपोर्ट से कम सुधार नहीं होगी। तो आइए जानते हैं कि दिल्ली रेलवे स्टेशन के पूर्णविकास के बाद क्या स्थिति रहेगी।

आपको बता दें कि नए प्लान में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर न सिर्फ एंट्री और एग्जिट अलग होगा। स्टेशन के बाहरी हिस्सों में लगने वाले जाम से भी मुक्ति मिलेगी। इसे दो चरणों में लागू किया जाएगा। पहले चरण में 1.38 मिलियन वर्ग मीटर क्षेत्र और दूसरे चरण में 1.16 मिलियन वर्ग मीटर क्षेत्र का विकास किया जाएगा। इस योजना के तहत लोगों को रेलवे स्टेशन पहुंचने में कोई परेशानी नहीं होगी। लोगों को दूर-दूर से स्टेशन पहुंचने का रास्ता मिलेगा। दरअसल, रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के लिए सात फ्लाईओवर बनाने की योजना है।

रेलवे का हो जाएगा कायाकल्प :

रेलवे का हो जाएगा कायाकल्प : पूर्ण विकास के बाद दिल्ली रेलवे स्टेशन में कई सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। इसके लिए इसके बिल्डिंग का पूरा एरिया 20 हजार वर्ग मीटर में रखा जाएगा। बता दें कि स्टेशन की बिल्डिंग में सभी प्रकार के सुविधाएं मौजूद होंगे। मल्टीलेवल पार्किंग होगी जिसमें डेढ़ हजार वाहन खड़े किए जा सकेंगे। कचरा प्रबंधन के लिए दो एसटीपी प्लांट भी लगाए जाएंगे। योजना के तहत न केवल रेलवे स्टेशन बल्कि उसके आसपास के क्षेत्र का भी पुनर्विकास किया जाएगा।

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *