New Traffic Rule : अब कार के शीशे गंदे होने पर भी कटेगा चालान, जानें – क्या है नियम..


डेस्क : दुनिया मे बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो अपनी कार पर जरा भी धूल नहीं जमने देते. ये लोग अपनी कार को समय पर वॉश कराते हैं और समय-समय पर पॉलिश भी कराते रहते हैं. हालांकि, दूसरी तरफ कई लोग ऐसे भी होत हैं, जो समय पर कार को साफ नहीं करते हैं और वह गंदी कार को ही ड्राइव करते रहते हैं. अगर आप दूसरे प्रकार के व्यक्ति हैं, यानी कि आपकी कार अक्सर गंदी ही रहती है और आपसे किसी ने कहा है कि अगर कार के शीशे गंदे हों तो पुलिस चालान भी काट सकती है, तो आपको फिक्र करने की कोई जरूरत नहीं है. इस बात में दम नही हैं.

कार के शीशे गंदे होने पर चालान का कोई नियम नहीं :

कार के शीशे गंदे होने पर चालान का कोई नियम नहीं : मौजूदा मोटर व्हीकल एक्ट में ऐसा कोई भी नियम नहीं है, जिसके तहत कार के शीशे गंदे होने पर आपका चालान काटा जा सकता हो. कार के शीशे गंदे होने पर चालान काटने का कोई प्रावधान नहीं है. इस संबंध में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के ऑफिस की तरफ से वर्ष 2019 में ट्वीट करके जानकारी भी दी गई थी. 25 सितंबर 2019 को नितिन गडकरी के ऑफिस ने Tweet किया था, जिसमें कहा गय था कि नए मोटर व्हीकल एक्ट में कार के शीशे गंदे होने पर भी चालान काटने का प्रावधान नहीं है.

ऐसा करने पर चालान नही होता :

ऐसा करने पर चालान नही होता : इस Tweet में सिर्फ इसी को लेकर नहीं बल्कि कई और बातों को लेकर भी चालान नहीं काटे जाने की बात कही गई थी, जैसे- इसमें कहा गया था कि नये मोटर व्हीकल एक्ट (जो अभी लागू है) में चप्पल पहनकर वाहन चलाने, गाड़ी में एक्स्ट्रा बल्ब न रखने, लुंगी में गाड़ी चलाने या आधी बांह की शर्ट पहनकर गाड़ी चलाने पर चालान का कोई प्रावधान नहीं है.

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *