New Traffic Rule : अब बाइक-स्कूटर चालकों का कटेगा ₹25000 चालान, जारी हुआ नया नियम..

Traffic Rule : सड़क पर बढ़ती दुर्घटनाओं को लेकर सरकार परिवहन नियमों में आए दिन बदलाव करते रहती है। जिसके बाद अब लागू हुए नए ट्रैफिक नियम के हिसाब से एक गलती पर आपके जेब को 25000 तक का चूना लग सकता है। बता दें ये नियम स्कूटर, मोटरसाइकिल, कार समेत अन्य सभी वाहनों के लिए लागू कर दिया गया है।

दरअसल, सड़क हादसों को रोकने और ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करवाने के लिए गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने उल्टी/गलत दिशा में वाहन चलाने को लेकर फाइन को 500 से बढ़ाकर 25000 रुपए कर दिया है। साथ ही साथ बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाने पर लगने वाला चालान भी बढ़ कर 5000 हो गया है। इसके अलावा सिट बेल्ट और हेलमेट ना पहने पर चालान 1000 रुपए और फेक और गलत नंबर प्लेट को लेकर चालान पर 3000 रुपए हो चुका है। ऐसी हालातों में हम आपको सभी सावधानियां बरतने को कहेंगे।

आपको बहुत सावधानी से गाड़ी चलाने की जरूरत है। इस समय सड़कों पर बड़ी संख्या में ट्रैफिक पुलिस मौजूद और बड़ी तादाद में नियम का उलंघन करने वालों के चालान काटे जा रहे हैं। इस समय दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी के शीशों पर काली फिल्म लगाने को लेकर, पीछे की सीट पर बेल्ट ना लगाने, नाबालिक ड्राइविंग और सबसे ज्यादा गलत दिशा में वाहन चलाने को लेकर चालान काटे है।

इस बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि 332 नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, जिसमें गाड़ी के शीशों पर काली फिल्म लगाने को लेकर 41 चालान, पीछे की सीट पर बेल्ट ना लगाने पर 60 का चालान, नाबालिक ड्राइविंग को लेकर 01 चालान और सबसे ज्यादा गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 230 लोगों के चालान काटे है।

See also  कर्मचारियों को तोहफा – DA के बाद DR में 4% का हुआ इजाफा, खाते में आंएगे इतने रुपये..

किसी नियम उल्लंघन पर कितना चालान :

किसी नियम उल्लंघन पर कितना चालान : मालूम हो गाड़ियों के शीशे पर काली फिल्म लगाने को लेकर 10000 रुपए का चालान, गाड़ी में पीछे की सीट पर बेल्ट ना लगाने पर 1000 रुपए का चालान, नाबालिक ड्राइविंग पर गाड़ी के मालिक का 25000 रुपए चालान देना होगा। इसके अलावा गाड़ी के मालिक को 3 साल जेल, गलत दिशा में वाहन चलाने पर 5000 रुपए के चालान का भुगतान करना होगा।

मालूम हो ये चालान की कार्यवाही ट्रैफिक पुलिस प्रतिदिन कर रही है। जिसके तहत आपको खुद ही से सावधानी बरतें। आप ट्रैफिक चालान से बचने के लिए नहीं बल्कि अपनी और सड़क पर चलने वाले दूसरे लोगों के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करें।

Leave a Comment