थोक किराना दुकान में लूट के विरोध में ढाई घंटा रहा एनएच 107 जाम

IMG 20220731 WA0046 मुरलीगंज संवाददाता/मिथिलेश कुमार 

मुरलीगंज संवाददाता/मिथिलेश कुमार 

शनिवार की रात दो बाइक सवार छह बदमाशो के द्वारा हथियार दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम देने की घटना से बाजारवासियो में काफी आक्रोश है। लूट की घटना और पुलिसिया कार्यशैली के विरोध में रविवार को बाजारवासियो ने सुबह आठ बजे से बैंगा पुल को जाम कर दिया। मुरलीगंज मधेपुरा एनएच 107 पर आक्रोशित लोगो ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। लगभग ढाई घंटे तक एनएच 107 को बैंगा पुल पर जाम रखा। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल के आश्वासन पर विश्वास कर ढाई घंटे बाद लोगो ने सड़क जाम हटाया। हालांकि मुख्य सड़क जाम रहने से आवश्यक कार्यो से आवागमन करने वाले आमलोगो को काफी परेशानी से गुजरना पड़ा। अपराधिक घटना और पुलिस की कार्यशैली के विरोध में निवर्तमान जन प्रतिनिधि, व्यवसायी सहित बाजारवासियो ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया

FB IMG 1640250351290 मुरलीगंज संवाददाता/मिथिलेश कुमार 

लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशो की अविलंब गिरफ्तारी, कमांडो टीम की तबादला, व्यवसायियो के साथ हो रहे अपराधिक घटनाओ पर अंकुश लगाने की मांग किया जा रहा था। इस बीच निवर्तमान मुख्य पार्षद श्वेतकमल बौआ ने कहा कि अविलंब लूट कांड का उद्भेन और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने कि मांग पुलिस अधीक्षक मधेपुरा से करते हैं। अपराधिक घटनाओ पर अंकुश लगे। वही चेम्बर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त सचिव सुरज पंसारी ने कहा कि जनता पस्त है पुलिस वाला रिश्वत लेने में मस्त है। कैसे होगा सुरक्षा व्यवस्था स्थापित। अपराधियो की अविलंब गिरफ्तारी हो, सशक्त कमांडो टीम स्थापित करे। उन्होंने कहा कि सोमवार को हमलोग पुलिस अधीक्षक से मिलेंगे। बता दें कि शनिवार की रात पौने नौ बजे रहिका टोल वार्ड 13 एनएच किनारे थोक किराना दुकान में हथियार का भय दिखाकर डेढ लाख रूपया लूट की घटना को अंजाम दिया गया

IMG 20220626 WA0102 मुरलीगंज संवाददाता/मिथिलेश कुमार 

दुकानदार राजकुमार यादव उर्फ रघ्घु ने बताया कि दुकान बंद करने ही वाले थे कि इसी बीच दो बाइक पर सवार छह युवक हथियार के साथ दुकान में प्रवेश कर गया। हल्ला करने पर गोली मारने की धमकी देते हुए मोबाइल छीन गल्ला से लगभग डेढ लाख रूपया लूट लिया। घटना के बाद से पीड़ित दुकानदार सहित परिजन भयभीत हो गए हैं। वर्ष 2019 में मीरगंज स्कूल के बदमाशो ने राजकुमार के पैर में गोली मार कर लूट की घटना को अंजाम दिया था। ढाई साल के अंदर लूट की दूसरी घटना से पीड़ित परिवार दहशत में है। हालांकि घटना के बाद फोड़ी तोर पर थाना से दो चौकीदार तैनात किया गया है। थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। पीड़ित दुकानदार के द्वारा आवेदन दिया गया है। घटना के बाद से छापेमारी तेज है।

See also  PM Kisan : शेतकऱ्यांची प्रतीक्षा लवकरच संपणार, खात्यात जमा होणार 12व्या हप्त्याचे पैसे

Leave a Comment