हरनौत नगर पंचायत में हरनौत प्रखंड के परिसर में अध्यक्ष पद श्रीमती कति देवी उपाध्यक्ष पद पर सुनैना देवी ने सोमवार को किया नामांकन पर्चा दाखिल। वहीं नामांकन कराकर परिसर से बाहर आने के बाद गेट के बाहर सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों ने सुनैना देवी और कांति देवी का फूल-माला पहनाकर किया स्वागत और जिंदाबाद का नारा लगाते हुए हरनौत नगर पंचायत में भ्रमण कर जनता से आशीर्वाद लिया। वहीं इस मौके पर प्रत्याशी प्रतिनिधि ललन कुमार उर्फ ललन मुखिया ने कहा कि
इसबार जनता ने हमें पूरा आशीर्वाद प्राप्त है और हमें पूरा विश्वास है कि हम ही जीतेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य मुद्दा है शिक्षा ,रोड, रोजगार और तमाम मुद्दों पर अपनी बात कहा और जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि हमें पिछले मुखिया कार्यकाल का भी तजुर्बा है इसलिए आधे मुझे अच्छी तरह से विकास कार्यों के बारे में जानकारी है। उन्होंने सभी वर्ग के लोगों से अपील किया हमें भारी से भारी मतों से जीत का आशीर्वाद दें,ताकि में आपके इलाके का विकास कर सकूं। किसानों से जुड़े समस्या जैसे खाद की किल्लत पटवन की समस्या इन सभी समस्याओं को प्राथमिकता के साथ दूर करूंगा समस्याओं को जड़ तक जाकर इसका हल निकालने का काम करूंगा।