नाई संघ सदस्य के निधन पर बिचली खंदक पहुंचे शोकसभा में पदाधिकारी

अगस्त की देरशाम अखिल भारतीय नाई संघ (ट्रेड यूनियन) के स्व.राजेन्द्र प्रसाद ठाकुर के बड़े पुत्र अमित रंजन ठाकुर के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट करने एवं श्रद्धांजलि सभा के लिए नाई संघ ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा, संयोजक राकेश बिहारी शर्मा के नेतृत्व में बिहारशरीफ के बिचली खंदक मोहल्ले 2 अगस्त 2022को देरशाम में पहुंचे।
मौके पर अध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि अमित रंजन ठाकुर जी के निधन से नाई संघ को काफी क्षति पहुंची है। ये नाई संघ के सुयोग्य एवं कर्मठ कोषाध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ बबलू ठाकुर के बड़े भाई थे। उन्होंने कहा कि मैं अपने संघ के सदस्यों के सहयोग से उनके परिवार को आर्थिक मदद करने का काम किया। और शोक संतप्त परिवारों को सांत्वना देते हुए कहा कि संघ आगे भी हर संभव मदद करने की भी बात कही।

मौके पर जिला संयोजक राकेश बिहारी शर्मा ने कहा कि स्व. राजेन्द्र प्रसाद ठाकुर के 46 वर्षीय पुत्र स्व.अमित रंजन ठाकुर संघ के वफादार सिपाही थे। स्व.अमित रंजन ठाकुर जी बिहारशरीफ के बिचली खंदक मोहल्ले निवासी स्व. अमित रंजन ठाकुर जी अपने पीछे छोटे-छोटे दो पुत्री और 36 वर्षीय पत्नी एवं 70 वर्षीय बूढ़ी मां को छोड़कर गये हैं। मृतक के परिजन से मिलकर इस ह्रदयविदारक दुख की घड़ी में सांत्वना दिया और धैर्य रखने को कहा। उन्होंने कहा कि इस असामयिक दुखद मौत से हम काफी मर्माहत हैं। ईस्वर यह अपार दुख को सहन करने के शक्ति परिवार को प्रदान करें। हमारी और संघ की कहीं भी आगे जरूरत पड़े तो आप लोग बेहिचक बताएं। संघ आप लोग को मदद के लिए हमेशा तैयार रहेगा।
इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष बबलू उर्फ राकेश कुमार, जिला सचिव जनार्दन ठाकुर, जिला महासचिव परमिंदर शर्मा, जिला सम्मानित सदस्य रंजीत कुमार शर्मा, जिला सूचना मंत्री राजेश कुमार ठाकुर, एक्टू के राज्य उपाध्यक्ष मकसूदन शर्मा, जिला कार्यकारिणी सदस्य संतोष कुमार, पिंटू कुमार, जितेंद्र कुमार, राजीव कुमार,विक्रम कुमार शर्मा, जिला विधी सलाहकार सुरेंद्र प्रसाद, सलाहकार प्रमोद कुमार, सुधीर कुमार शर्मा, अशोक कुमार आनंदी शर्मा, नन्दकिशोर ठाकुर, राजेश कुमार, राजू शर्मा, रमेश कुमार, गुजरी देवी, शांति देवी, पिंकी देवी सहित कई लोग मौजूद थे।

See also  New Traffic Rule : अब बाईक चालकों का कटेगा ₹40000 का चालान – जारी हुआ नया नियम..

Leave a Comment