Ola ने सबसे सस्ता Electric Scooter किया लॉन्च, रेंज 100KM से ज्यादा, ₹999 में होगा बुक..


डेस्क : इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने दिवाली से पहले एक बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को Ola S1 Air नाम दिया गया है. यह कंपनी के Ola S1 स्कूटर का ही एक किफायती वर्जन है.

इस स्कूटर में आपको 100किमी से ज्यादा की रेंज मिलने वाली है. इस स्कूटर की बुकिंग 999 रुपये में हो सकेगी. खास बात यह है कि दिवाली के मौके पर कंपनी इस स्कूटर पर 5 हजार रुपये का छूट भी दे रही है. आइए जानते हैं इसस्कूटर की ज्यादा डिटेल्स

कीमत और इसकी बुकिंग :

कीमत और इसकी बुकिंग : नए 2022 OLA S1 एयर वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये (X-शोरूम) रुपये रखी गई है. यह कंपनी के OLA S1 से 20,000 रुपये और S1 Pro से 50,000 रुपये तक सस्ता है. हालांकि यह कीमत खास दिवाली के लिए है और 24 अक्टूबर तक ही वैलिड है. इसके बाद कीमत बढ़ाकर 84,999 रुपये हो जाएगी. इसे कुल 999 रुपये की टोकन राशि पर बुक किया जा सकता है. ये इस स्कूटर की डिलीवरी अगले साल अप्रैल तक शुरू होगी.

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *