बहुजन समाज के बैनर तले 3 सितंबर को जिलाधिकारी के समक्ष पैदल मार्च।

बिहारशरीफ के मनीराम अखाड़ा स्थित मोहल्ला सुराबीपर, अलीनगर, इमादपुर समुदायिक भवन में बहुजन समाज की एक बैठक की गई बैठक में 3 सितंबर को बिहारशरीफ के जिलाधिकारी के समक्ष पैदल मार्च बहुजन समाज के उत्थान बहुजन समाज पर हो रहे अत्याचार शोषण पर चर्चा की गई बैठक की अध्यक्षता अनुश्रवण समिति सदस्य व अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण के सदस्य सत्येंद्र पासवान ने की।

दिनांक 3/9/ 2022 को सुबह 10:00 बजे मोड़ा पिचासा से हजारों की संख्या में पैदल मार्च व सभा संबोधन करते हुए सोहसराय, इतवारी बाजार,हॉस्पिटल मोड होते हुए 7 सदस्य प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी महोदय नालंदा को मांगपत्र सौंपकर वापसी क्योंकि नगरनौसा थाना कांड संख्या 30/ 2019 दिनांक 12/7/ 2019 में स्वर्गीय गणेश रविदास के हत्यारे पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी को आजीवन कारावास की सजा निचली अदालत के द्वारा सुनाई गई है इसे सम्मान करते हुए राष्ट्रपति महोदय एवं राज्यपाल महोदय बिहार के मुख्यमंत्री महोदय से हम लोग मांग करते है कि गणेश रविदास के हत्यारे को आजीवन कारावास के जगह फांसी की सजा हो।

इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि मौर्य वंश के अंत के बाद पुष्यमित्र शुंग भारत का शासक बना और जो वैदिक धर्म की स्थापना की तब से हमारे बहुजन समाज पर शोषण अत्याचार होते आ रहा है और हम बहुजनों को 6743 जातियों में बांट दिया तब से बहुजन समाज टुकड़े टुकड़े में बंटे हैं समय की पुकार है कि हम बहुजन एकजुट होकर अपने दुश्मनों से लड़े और अपने समाज के उत्थान के बारे में सोचें विजवनपर निवासी विनोद कुमार के पुत्र अंकित कुमार उर्फ अंशु की हत्या दिनांक 24/7/2022 को कांड संख्या 344/ 2022 को अपराधियों द्वारा हत्या कर दी गई थी इस कांड की जांच सीबीआई द्वारा कराई जाए और जल्द से जल्द हत्यारे की गिरफ्तारी हो तथा स्पीड ट्रायल के तहत फांसी की सजा हो इस मौके पर बहुजन सेना के प्रदेश महासचिव रेहड़ी पटरी फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष एवं संयुक्त किसान मोर्चा के जिला प्रवक्ता रामदेव चौधरी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पासवान रविकांत कुमार राकेश पासवान बहुजन सेना के जिला सचिव महेंद्र प्रसाद श्रवन कुमार विलास रविदास जगदीश रविदास अंकित कुमार लल्लू उर्फ एकलव्य बौद्ध दामोदर रविदास रोबिन रविदास आदि लोग उपस्थित थे

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *