फुटपाथ संघर्ष मोर्चा की ओर से 6 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन नगर आयुक्त को दिया

बिहार शरीफ फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामदेव चौधरी के नेतृत्व में 4 सदस्य मंडल 6 सूत्री मांगों को लेकर एक ज्ञापन बिहार शरीफ के नगर आयुक्त को सौंपा गया (1)सर्वे किए गए बिहारशरीफ के सभी फुटपाथियों को रोजगार हेतु वेंडिंग जोन बना कर दिया जाए ।(2) सर्वे किए गए बिहारशरीफ के सभी फुटपाथियों के नाम एवं पता के साथ एवं प्रतिनिधि प्रधानमंत्री स्वनिधि रोजगार योजना का लाभ कितने फुटपाथियों को मिला है

नाम एवं पता के साथ टाउन लेबल फेडरेशन के सदस्य को एवं फुटपाथ संगठनों को उपलब्ध कराई जाए (3)अतिक्रमण हटाओ अभियान के प्लान में स्वनिधि LOR प्राप्त स्ट्रीट वेंडर्स को मुक्त रखा जाए (4)अतिक्रमण अभियान के हटाने की स्वीकृति TVC से अवश्य ली जाए (5)स्वनिधि LOR,COV प्राप्त स्ट्रीट वेंडर्स की सूची स्थानीय पुलिस को इस आशय से दी जाएगी उनका शोषण ना किया जाए ।(6)2014 के बने फुटपाथ कानून को लागू किया जाए। इस अवसर पर उप नगर आयुक्त सत्येंद्र प्रसाद उपस्थित थे प्रतिनिधिमंडल में रामदेव चौधरी अनिल पासवान महेंद्र प्रसाद चिंटू कुमार मुन्ना कुमार शामिल थे।

See also  पूर्णियाँ एसपी दयाशंकर निलंबित आमिर जावेद बने नए एसपी

Leave a Comment