नालंदा जिला के सिलाव थाना के अंतर्गत गांव नानंद में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के प्रतिनिधि 19 /12 /20 22 को शाम के समय मृतक विकास कुमार चौधरी के परिजनों से मिलेऔर मिलकर सत्तावान दिए। जांच कमेटी में डॉक्टर भीम राव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पासवान डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामदेव चौधरी अति पिछड़ा दलित संघर्ष मोर्चा के संस्थापक बलराम दास शामिल थे जांच कमेटी में शामिल प्रतिनिधियों ने मृतक के परिवार से मिलकर जानकारी लिए मृतक के परिवार ने कहा कि मेरा पुत्र 16 /11/ 2022 को मोटरसाइकिल लेकर बकाया राशि लाने के लिए घर से निकले थे मृतक ने मित्र महिला को डेढ़ लाख रुपैया टेंपो खरीदने के लिए दिए थे रुपए लाने मित्र महिला के यहां गए थे
इसी बीच मृतक के परिवार अपने मोबाइल से संपर्क कर पता चला कि 1 घंटे में हम आ जाएंगे लेकिन रात बीत जाने के बाद भी नितक घर नहीं लौटे तो मृतक के परिवार ने सिलाव थाना में गुमशुदा का एक आवेदन दिए इसी बीच मृतक के परिवार को पता चला कि नारी गांव समीप हाथ पैर कटा बोरी में बंद फेका हुआ पाया जाता है जो बिहारशरीफ के सदर अस्पताल लाया गया तो मृतक के परिवार ने उनके जले हुए निशान एवं हाथ में पहने कंगन से पता किए कि यह हाथ पैर कटा हुआ विकास कुमार चौधरी का है।बाद में पता चला कि 16/ 12 /2022 को नूरसराय थाना अंतर्गत गांव वरहखुर्द के निवासी रंजन कुमार एवं उसकी पत्नी ज्योति कुमारी द्वारा हत्या कर दिया गया था जिसके 6 टुकड़े करके भिन्न भिन्न जगहों पर फेंक दिए थे जो प्रशासन द्वारा बरामद कर लिया गया एवं इस घटना में संलिप्त को भी गिरफ्तार कर लिया गया है
आगे वक्ताओं ने कहा कि मृतक के परिवार को 50 लाख रुपैया एवं एक परिवार को सरकारी नौकरी दिया जाए एवं मृतक के माता पिता को पेंशन एवं सरकारी खर्च पर पुत्र को पढ़ाई कराई जाए और अन्य जो इस घटना में संलिप्त है उसकी भी गिरफ्तारी हो और इस घटना को सीबीआई से जांच कराई जाए।इस अवसर पर महेंद्र प्रसाद नांनद गांव के निवासी सुबोध कुमार रविदास उप चौधरी कृष्ण चौधरी नारायण रविदास अर्जुन चौधरी विजय चौधरी धीरज कुमार नंंदलाल चौधरी चंपा देवी दीपक कुमार आनंदी महतो मिथिलेश प्रसाद जगत प्रसाद नीतीश कुमार कारू चौधरी संगीता देवी सुषमा कुमारी राकेश कुमार रौशन कुमार आदि लोग उपस्थित थे।