तीसरी सोमवारी को पूर्णिया आईजी समेत 60 हजार कावारियां ने किया जलाभिषेक

पूर्णिया/डिम्पल सिंह

बनमनखी :- अनुमंडल के काझी हृदयनगर पंचायत स्थित धीमेश्वर धाम महादेव शिवलिंग पर तीसरी सोमवारी को लगभग 60 हजार कांवरियां ने शांतिपूर्वक जलाभिषेक किया. अहले सुबह से देर शाम तक शिवभक्तों तांता लगा रहा. सोमवार की अलहे सुबह उत्तर वाहिनी गंगा मनिहारी से जल भर कर कांवरिया की जत्था बाबा काझी के धीमेश्वर धाम के लिए रवाना होकर उग्रेश्वरनाथ महादेव शिवलिंग पर जलाभिषेक किया

वही भीड़ को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी नवनिल कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृपा शंकर आजाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी सरोज कुमार, अंचल पदाधिकारी अर्जुन कुमार विश्वास आदि श्रावणी मोहोत्सव के तीसरी सोमवारी में अत्यधिक भीड़ को देखते हुए लगातार मंदिर परिसर का जायजा लेते रहे. वही दूसरी तरफ धीमेश्वर धाम आने वाले कमरियां को एक तरफ डाक बम सेवा समिति के नोजवान निर्मल कुमार शर्मा,जितेंद्र पासवान, गुरुदेव शर्मा, रामदेव शर्मा,कैलाश शर्मा, कार्तिक शर्मा,शम्भू शर्मा आदि के द्वारा शरबत पिला कर सेवादारी कर रहे थे 

सोमवार की तीसरी सोमवारी को पूर्णियाँ प्रक्षेत्र के आईजी सुरेंद्र चौधरी पूरे परिवार के साथ धिमेश्वर धाम पहुचे जहां उन्होंने बाबा भोलेनाथ के दरवार में हाजरी लगते हुए अपना व पूरे क्षेत्र के सुख शांति के लिए मत्था टेका.इस बाबत जानकारी देते हुए अनुमंडल प्रशासन ने बताया कि आईजी साहब धिमेश्वर धाम मंदिर में पूजा अर्चना व जलाभिषेक करने के बाद बनमनखी के प्रशिद्ध भक्त प्रहलाद मंदिर पहुचे जहां उन्होंने पूजा अर्जना किया.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *