पूर्णिया में 900 बोतल नशीली दवा के साथ एक गिरफ्तार

पूर्णिया/बालमुकुन्द यादव 

पूर्णिया : नशा के विरुद्ध पूर्णिया पुलिस ने फिर एकबार कार्रवाई की है। बायसी थाना पुलिस ने अंतर्गत 900 बोतल (प्रत्येक 100 एमएल) में कुल -90 लीटर कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ एक ऑटो को जब्त किया है। साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।बताया जाता है कि बायसी थाना अंतर्गत दिवा गश्ती के क्रम में विधि व्यवस्था संधारण एवं शराब बरामदगी हेतु समेकित जांच चौकी दालकोला पर थानाध्यक्ष बायसी पु0अ0नि0 सुनील कुमार के नेतृत्व में अन्य पुलिसकर्मी के सहयोग से सघन वाहन जांच किया गया

वाहन जांच के क्रम में बंगाल की ओर से  आ रही एक टेम्पू  रजि0 नं0-बीआर 37 पी 3271 को जैसे ही रुकने का इशारा किया गया। पुलिस बल को देखकर वाहन चालक थोड़ा घबराने लगा  तथा गाड़ी को तेजी से भागने का प्रयास करने लगा। जिसे उपस्थित सशस्त्र बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ा गया। तत्पश्चात पकराए टेंपो की  सघन तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में उक्त वाहन से कुल -90 लीटर कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया

 पकड़ाए टैंपू एवं कफ सिरप का विधिवत जप्ती सूची तैयार कर जप्त किया गया है,तथा अभियुक्त मो0 राजा पिता-मो0 फकीरा साकिन- पंजीपारा थाना -गोपाल पोखर जिला उत्तर दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *