2 लाख के स्मेक के साथ एक गिरफ्तार

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

बायसी थाना पुलिस ने लगभग 204 ग्राम स्मैक (Brown Sugar)के साथ एक (01) व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।बताया जाता है कि बुधवार रात्रि गस्ती के क्रम में गुप्त सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक बंगाल की ओर से अवैध शराब लेकर पूर्णिया की ओर आ रहा है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु सशस्त्र पुलिस बल के सहयोग से बायसी पूरब चौक मंदिर के सामने एनएच 31 दक्षिणी लेन पर सघन वाहन जाँच प्रारम्भ किया गया

इसी बीच एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया। पुलिस की कार्रवाई को देखकर मोटरसाइकिल चालक पीछे बैठे व्यक्ति को उतार कर तेजी से भागने लगा जिसे उपस्थित पुलिस बल के द्वारा पीछा किया गया किन्तु वह भागने में सफल रहा तथा एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया

पकराए व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम नीरज सहा पिता-जगन्नाथ सहा साकिन- दालकोला लोकनाथपड़ा थाना-दालकोला जिला-उत्तरदीनाजपुर (पश्चिम बंगाल) बताया।पकड़ाए व्यक्तिय से तलाशी लेने के पश्चात उसके पास बोड़ा में बंद कुल 204 ग्राम स्मैक (Brown Sugar), एक मोबाइल, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू,बरामद किया गया। बरामद स्मेक का बाजार मूल्य 2 लाख है

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *